RD Burman Birth Anniversary: हिंदी संगीत के महान संगीतकार राहुल देव बर्मन उर्फ आरडी बर्मन की आज 83वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है. 27 जून 1939 को जन्में पंचम दा ने हिंदी सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक गाने कंपोज किए गए थे.  आलम यह कि आरडी बर्मन के इन गानों को सुनकर आपके दिल को भी चैन आ जाएगा. यूं तो 60 से 90 के दशक में आरडी बर्मन ने कई गाने कंपोज किए लेकिन कुछ गाने ऐसे में जिन्हें सुनकर आपको उनकी याद आ जाएगी. 


ओ मेरे दिल के चैन


आरडी बर्मन की 'ओ मेरे दिल के चैन' आज भी लोगों का फेवरेट सॉन्ग बना हुआ है. अक्सर यह सुपरहिट गाना लोगों की जुबान पर आ जाता है. साथ ही ज्यादातर लोगों को पंचम दा के इस गाने को गुनगुनाते हुए भी देखा जाता है.  ओ मेरे दिल के चैन राजेश खन्ना की सुपहिट फिल्म मेरे जीवन साथी का है. 


चुरा लिया है तुमने दिल को


फिल्म यादों की बारात से 'चुरा लिया है तुमने जो दिल' को सबसे बेहतरीन रोमांटिक सॉन्ग में से एक है. इस गाने की पॉपुलैरिटी आज भी इतनी है कि अक्सर कई लोग इसे अपनी प्रेमिका के लिए गाते हुए नजर आ जाते हैं. 


जिंदगी के सफर में 


साल 1974 में आई बॉलीवुड फिल्म राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म आपकी कमस के 'जिंदगी के सफर में' गाने को भला इस लिस्ट से कैसे दूर रखा जा सकता है. यह गाना इतना शानदार है कि सुनने के बाद एक बार तो आपको आरडी बर्मन की याद जरूर आ जाएगी. 


तेरे बिना जिंदगी से 


हिंदी फिल्म एक्टर संजीव कुमार की शानदार फिल्म आंधी का 'तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा नहीं' सॉन्ग आरडी बर्मन का सबसे फेमस गाना माना जाता है. इस गाने के लिरिक्स आपके दिल को यकीनन छू जाएंगे. 


क्या यही प्यार है


बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म रॉकी का सुपरहिट सॉन्ग 'क्या यही प्यार है' पंचम दा के सबसे शानदार गानों में से एक माना जाता है. जीवन के अंतिम पडाव में आरडी बर्मन ने इस गाने से अपनी सुनहरी यादों को भी जीवित कर दिया था. 


Alia Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां


Vikram Vedha: Hrithik Roshan और Saif Ali Khan की 'विक्रम वेधा' साउथ से होगी अलग, मेकर्स ने फिल्म को लेकर बताई ये खास बात