RD Burman Birth Anniversary: 60's में एक ऐसा म्यूजिशियन इंडस्ट्री में आया था जिसने म्यूजिक का कायाकल्प कर दिया था. एक ऐसा म्यूजिक डायरेक्टर जो बारिश की बूंदों से, गिलास के टनटन की आवाज से और हर चीज की आवाज से म्यूजिक बना लिया करते थे. उस दिग्गज का नाम राहुल देव बर्मन था जिनकी आज 85वीं बर्थ एनिवर्सरी है. उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी.


आरडी बर्मन के गाने सुपरहिट रहे और आखिरी समय तक उन्होंने गाने बनाए. अंतिम समय वो थोड़ा अकेलेपन के शिकार हुए लेकिन उनकी वाइफ आशो भोसले ने उनका पूरा साथ दिया. चलिए आपको आरडी बर्मन के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.


आरडी बर्मन का फैमिली बैकग्राउंड


27 जून 1939 को राहुल देव बर्मन का जन्म कोलकाता में एक बंगाली परिवार में हुआ था. इनके पिता सचिन देव बर्मन यानी एसडी बर्मन थे जो हिंदी सिनेमा और बंगाली फिल्मों के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर थे. वहीं इनकी मां मीरा देव बर्मन बंगाली फिल्मों की गीतकार थीं.






राहुल देव बर्मन को आमतौर पर आप आरडी बर्मन के नाम से जानते थे और उनके चाहने वाले उन्हें 'पंचम दा' बुलाते थे. आरडी बर्मन ने साल 1966 में रीता पटेल से शादी की थी जिनसे उन्होंने 1971 में तलाक ले लिया था. साल 1980 में आशा भोसले के साथ शादी की जिनके साथ वो आखिरी दिनों तक थे. आरडी बर्मन की कोई संतान नहीं हुई थी.


आरडी बर्मन का पहली हिट फिल्म


आरडी बर्मन ने म्यूजिक का सेंस अपने पिता एसडी बर्मन और मां मीरा देव बर्मन से मिला. बतौर म्यूजिक डायरेक्टर आरडी बर्मन की पहली फिल्म तीसरी मंजिल (1966) थी जिसके गाने हिट रहे. आरडी बर्मन ने करियर की शुरुआत में बैक टू बैक फिल्मों में म्यूजिक देना शुरू किया जिसमें 'शोले', 'यादों की बारात', 'प्यार का मौसम', 'बहारों के सपने', 'जेवेल थीफ' और 'प्रेम पुजारी' जैसी फिल्में शामिल हैं.


आरडी बर्मन के सुपरहिट गाने


आरडी बर्मन के गाने बनाने का स्टाइल काफी अलग हुआ करता था. वो हर चीज से म्यूजिक निकाल लेते थे. उदाहरण के तौर पर 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को' गाने की शुरुआत में जो धुन आपको सुनाई देती है वो ड्रिंक करते हुए उन्हें ख्याल आया था.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें फिल्म यादों की बारात के इस गाने का म्यूजिक बनाने के बारे में बर्मन सोच रहे थे और साथ में ड्रिंक कर रहे थे. तभी कांच के गिलासों से आवाज आई उसी का उन्हें धुन बना दिया.






ऐसे ही ना जाने कई म्यूजिक उन्होंने बनाई जिसमें बारिश की बूंदों से, लोगों की आवाजों से और भी कई चीजों से म्यूजिक बनाया जो हिट रहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरडी बर्मन ने अपने करियर में 331 से ज्यादा फिल्मों में म्यूजिक दिया और सभी सुपरहिट रहे.


आरडी बर्मन का निधन


आरडी बर्मन अपने आखिरी समय में बीमार रहने लगे थे. म्यूजिक बनाना भी उन्होंन बंद कर दिया था. साल 1994 में आई फिल्म 1942: अ लव स्टोरी आरडी बर्मन के म्यूजिक में बनी उनकी आखिरी फिल्म थी. इसके लिए फिल्म के मेकर्स ने आरडी बर्मन को काफी मनाया था. बताया जाता है कि आरडी बर्मन आखिरी दिनों में अकेले से रहने लगे थे. 4 जनवरी 1994 को आरडी बर्मन ने आखिरी सांस ली थी.


यह भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी-जहीर की शादी को क्यों कहा 'वेडिंग ऑफ द सेंचुरी'? शेयर किया इनसाइड वीडियो और तस्वीरें