मुंबई: सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिनटा) ने कहा कि नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री के यौन उत्पीड़न आरोपों का वह ‘निष्पक्ष एवं त्वरित’ जांच के माध्यम से समाधान करने के लिए तैयार हैं. निकाय ने पहले कहा था कि तनुश्री दत्ता ने 2008 में संपर्क किया था तो उसने आरोपों का ‘समाधान’ नहीं किया था. तनुश्री दत्ता ने सिनटा में एक दशक पहले शिकायत दर्ज कराई थी जब फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ में पाटेकर के साथ एक गाने की शूटिंग के दौरान उन्होंने खुद को असहज महसूस किया था.
सिनटा के वरिष्ठ संयुक्त सचिव अमित बहल ने कहा, ‘‘अगर वह हमसे मामले की फिर से जांच करने के लिए कहती हैं तो हम उन्हें हरसंभव सहयोग देंगे. लेकिन अभी तक वह आधिकारिक रूप से हमारे पास नहीं आई हैं. हालांकि हमने उन्हें पत्र लिखा है और उनसे बात की है (मामले के सिलसिले में) , लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है.’’
बहल ने कहा, ‘‘हम नाना का पक्ष भी जानना चाहेंगे. हमने नाना को भी पत्र भेजा है.’’ पत्र में सिनटा ने नाना से कहा है कि आगे कोई और बयान जारी करने से पहले वह उनका पक्ष जानना चाहेगा.
पहले जांच से किया था इंकार
आपको बता दें कि पिछले दिनों सिंटा ने बयान जारी कर कहा था कि तनुश्री के आरोपों पर साल 2008 का फैसला उचित नहीं था. हालांकि सिंटा ने अपने बयान में दोबारा जांच करने से इंकार कर दिया था. सिंटा ने इस बात का हवाला दिया था कि उनका संविधान 3 साल से ज्यादा पुराने मामले में कार्रवाई करने की इजाज़त नहीं देता. लेकिन अब सिंटा ने तनुश्री नाना मामले में जांच की पेशकश की है.
क्या है तनुश्री दत्ता के आरोप ?
साल 2008 में तनुश्री दत्ता एक फिल्म 'हॉर्न ओके' प्लीज के लिए एक डांस नंबर शूट कर रही थी इसी दौरान एक नामी एक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की. तनुश्री ने बताया ,''उसने हाथ पकड़ा और मुझे अपनी ओर खींचा. साथ ही कोरियोग्राफर को कहा कि वो पीछे ही रहे और वो मुझे सिखाने लगा कि डांस कैसे करते हैं. यहां तक कि वो मेरे साथ फिल्म में एक इंटिमेट सीन सीक्वेंस भी फिल्माना चाहते थे. जबकि मेरे कॉन्ट्रेक्ट में ये साफ तौर पर लिखा था कि मेरा ये डांस सीक्वेंस सोलो यानी अकेले ही होगा.''
इतना ही नहीं तनुश्री ने बताया, कि जब उन्होंने इसकी शिकायत फिल्म के निर्माता निर्देशक से की तो किसी ने भी उनकी बात को सुनना जरूरी नहीं समझा बल्कि उन्होंने नाना पाटेकर का साथ दिया. इस सबसे परेशान होकर जब तनुश्री ने शूटिंग करने से इंकार कर दिया तो उन्होंने वहां राजनीतिक पार्टी एमएनएस के लोगों को बुलवाकर उन पर और उनके परिवार पर हमला भी करवाया.
ये भी पढ़ें:
पूनम पांडे ने उड़ाया तनुश्री का मज़ाक, डायरेक्टर से कहा, Don't Worry मैं 10 साल बाद वापस नहीं आउंगी
जर्नलिस्ट ने लगाया था बदसलूकी का आरोप, Tweet कर रजत कपूर ने मांगी माफी
सोनम के बयान पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- वो होती कौन हैं मुझ पर यकीन न करने वाली
विकास बहल मामले पर बोलीं सोनम कपूर, 'कभी-कभी कंगना पर यकीन करना मुश्किल'
MeToo कैपेंन के चलते हंसल मेहता ने छोड़ा ट्विटर, ऋतिक रोशन के बारे में कही थी ये बात
यौन शोषण मामले में विक्रमादित्य मोटवानी ने तोड़ी चुप्पी, विकास बहल को बताया अपराधी
VIDEO: मलाइका अरोड़ा के सामने रैम्प पर उतरी किसान की मॉडल बेटी, अभिनेत्री ने कह डाली ये बात...