Realistic Hindi Spy Movies: भारत-पाकिस्तान पर जब भी जासूसी की फिल्में बनती हैं तो लोग इन्हें काफी पसंद से देखते हैं. लोग सिनमाघरों में जमकर सीटियां और तालियां बजाते हैं. लेकिन वो फिल्में कहीं ना कहीं काल्पनिक होती हैं फिर भी लोग खुश होते हैं. कुछ स्पाई पर आधारित फिल्में हैं जो सच्चाई पर आधारित हैं.
सच्चाई पर आधारित स्पाई वाली फिल्में तो इंडस्ट्री में कई बार बनी हैं लेकिन कुछ ऐसी फिल्में हैं जो हमेशा दिल को छू जाती हैं. यहां आपको सिर्फ तीन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें मौका मिलते एक बार जरूर देख लें.
सच्ची घटना पर आधारित स्पाई पर बनी फिल्में
स्पाई पर बनी 'टाइगर', 'पठान', 'वॉर' और 'राजी' जैसी फिल्में तो आपने कई बार देखी होगी लेकिन कुछ ऐसी फिल्में जिन्हें शायद ही आपने देखी हो. अगर देखी है तो भी एक बार फिर से देखना बनता है. इन फिल्मों में कहीं ना कहीं सच्चाई को दिखाया गया है और ये फिल्में आपको सच्चाई से काफी हद तक मिलवाती हैं.
'मद्रास कैफे' (2013)
साल 2013 में आई सुजीत सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म मद्रास कैफे को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस फिल्म में जॉन अब्राहम हैं जिन्होंने कमाल की एक्टिंग की है. इस फिल्म में 90's के शुरुआती दौर को दिखाया जाता है. जब एक खूफिया एजेंट श्रीलंका का दौरा करता है और एक गृह युद्ध में फंस जाता है. फिल्म में जॉन अब्राहम का काम बहुत सराहा गया था और भारत-श्रीलंका का रिश्ता उस दौर में कैसा था ये भी फिल्म में दिखाया जाता है.
'डी डे' (2013)
साल 2013 में फिल्म डी डे आई जिसका निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था. इस फिल्म का सिनैरियो असली है जिसमें दाउद इब्राहिम देश छोड़कर पाकिस्तान में बस जाता है. ये बात भारत ने कई बार कंफर्म की है लेकिन पाकिस्तान सरकार इस बात को नहीं मानती है. फिल्म को उसी तरह लिखा गया है लेकिन कहानी को घुमाकर काल्पनिक बना दिया गया है. फिल्म में ऋषि कपूर, इरफान खान और अर्जुन रामपाल जैसे एक्टर्स ने कमाल का अभिनय किया है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर एक बार जरूर देख लें.
'बेबी' (2015)
साल 2015 में आई फिल्म बेबी का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए और इनके अलावा तापसी पन्नू, केके मेनन, अनुपम खेर, डैनी और राणा दग्गुबाती जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं. इसकी कहानी कई अलग-अलग कड़ियों को जोड़कर बनाई गई है लेकिन इसका कॉन्सेप्ट और अक्षय कुमार का एक्शन काफी मजेदार लग सकता है.