नई दिल्ली: साल 2018 में इरफान खान और सोनाली बेंद्रे ने अचानक से अपने कैंसर की खबर सोशल मीडिया के जरिए दी जिससे सभी काफी चौंक गए. दोनों ने सभी तक इस खबर को पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. ऐसे में एक और सेलिब्रिटी का ट्वीट सामने आया है जिसे देखने के बाद यूजर्स काफी शॉक हो रहे हैं. दरअसल, ये ट्वीट है अपनी आवाज से लाखों दिलों की धड़कन कहे जाने वाले सिंगर लकी अली का. गुरुवार को एक ट्वीट ने अचानक काफी हलचल मचा दी थी.
हालांकि बता दें कि ये ट्वीट किसी वैरिफाइड अकाउंट का नहीं हैं. इस ट्वीट की बात करें तो ये कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जुड़ा हुआ है. गुरुवार को लकी अली ने लिखा, "डियर कीमोथेरपी, तुम कभी आखिरी विकल्प नहीं हो सकते." उनके इस ट्वीट को लेकर कुछ रिपोर्ट्स में तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे. हालांकि इंडिया टुडे की खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि सच्चाई ये नहीं है कि लकी अली को कैंसर है.
Video: कैंसर से लड़ाई के लिए बाल कटाते हुए इमोशनल हुईं सोनाली
बेटे के लिए सोनाली बेंद्रे के पोस्ट से भावुक हुआ बॉलीवुड, कहा- तुम सुपरवुमेन हो
लकी अली के नजदीकी सूत्रों ने इंडिया टुडे को कन्फर्म किया कि ट्वीट लकी अली का ही है. लेकिन वो ऐसी किसी बीमारी से पीड़ित नहीं हैं. वो पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और उन्होंने महज कैंसर की बीमारी के प्रति अपनी चिंता को जाहिर करने के लिए ये ट्वीट किया था." आपको बता दें कि लकी अली गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता महमूद के बेटे हैं. सिंगिंग के अलावा वो कुछ फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं. ये ट्वीट देखने के बाद उनके फैंस में काफी हलचल हो गई थी.