Saif Amrita Divorce: सैफ अली खान और अमृता सिंह क्यों हुए थे अलग, क्या ये मॉडल बनी थी वजह? एक्टर ने 3 साल किया था डेट
Saif Amrita Divorce: सैफ अली खान आज बॉलीवुड के बहुत बड़े स्टार हैं. वो अपनी फिल्मों के अलावा अपनी शादी की भी वजह से लाइमलाइट में रहते हैं.
![Saif Amrita Divorce: सैफ अली खान और अमृता सिंह क्यों हुए थे अलग, क्या ये मॉडल बनी थी वजह? एक्टर ने 3 साल किया था डेट Reason behind saif ali khan and amrita singh dovorce know reason Saif Amrita Divorce: सैफ अली खान और अमृता सिंह क्यों हुए थे अलग, क्या ये मॉडल बनी थी वजह? एक्टर ने 3 साल किया था डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/8579f94065c66231c2d0474df8423cec1657100894_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saif Ali Khan And Amrita Singh Divorce: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसी जोड़ियां हैं, जिन्होंने एक दूसरे को अपना दिल देकर अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बांध लिया. ऐसी ही एक जोड़ी सैफ अली खान और अमृता सिंह की रह चुकी है. अस्सी के दशक की इस कामयाब अभिनेत्री पर सैफ का दिल आ गया था. दोनों ने तीन महीने तक एक दूसरे को डेट किया. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. उनकी शादी काफी धूमधाम से हुई थी. शादी के कुछ सालों बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. जिसके बाद इनका रिश्ता टूट गया और दोनों ने एक दूसरे से तलाक लेकर अपना रिश्ता खत्म कर दिया.
रिश्ता टूटने की वजह
दोनों का रिश्ता टूटने का कारण सैफ अली खान के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर और पैसों को बताया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ ने शादी के कुछ सालों बाद स्विस मॉडल रोजा कैटलानो से नजदीकियां बढ़ा ली थीं. जिसके चलते उनके और अमृता के बीच दूरी बढ़ने लगी थी और रिश्ते में खटास आना शुरू हो गया था. मामला इतना बढ़ गया था कि साल 2004 में दोनों ने तलाक लेकर अपना रिश्ता हमेशा के लिए खत्म कर लिया. हालांकी रोजा कैटलानो को भी कुछ साल डेट करने के बाद सैफ अली खान उनसे भी अलग हो गए थे.
करीना कपूर खान से की शादी
इसके बाद फिल्म टशन (Tashan) के सेट पर सैफ अली खान की मुलाकात करीना कपूर से हई. दोनों के बीच दोस्ती हुई और इसके बाज दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. करीब पांच साल की डेटिंग के बाद साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली. सैफ के चार बच्चे हैं, दो अमृता से और दो करीना कपूर खान से.
कभी अक्षय और नाना पाटेकर को डेट कर चुकीं Ayesha Jhulka अब क्या करती हैं? जानें उनके बारे में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)