इन शर्तों की वजह से ऐन मौके पर टूट गई थी Karisma Kapoor की Abhishek Bachchan से शादी!
Abhishek Bachchan Karisma Kapoor Break Up Reason: असल में कुछ ऐसी शर्तें थीं जो अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की शादी के आड़े आ गई थीं.
Abhishek Bachchan Karisma Kapoor Break Up: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की जोड़ी एक समय फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी थी. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के 60वें जन्मदिन के मौके पर अभिषेक और करिश्मा की सगाई भी हो गई थी लेकिन बात शादी तक पहुंचती उससे पहले ही यह दोनों अलग हो गए थे. कहते हैं कि अभिषेक और करिश्मा के फैन्स को इनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार था लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ जो अभिषेक और करिश्मा की शादी होने से पहले ही इनका रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए टूट गया था? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके पीछे दो बड़ी वजह हैं.
ये वजह असल में कुछ ऐसी शर्तें हैं जो अभिषेक और करिश्मा की शादी के आड़े आ गई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा कपूर की मां बबीता ने बच्चन परिवार के सामने यह शर्त रखी थी कि शादी से पहले बच्चन परिवार कुछ प्रॉपर्टी अभिषेक के नाम कर दे. हालांकि, बच्चन परिवार ने बबीता की यह शर्त सिरे से खारिज कर दी थी.
कहते हैं इस घटना का बुरा असर कपूर और बच्चन परिवार दोनों पर पड़ा था. यही नहीं, एक शर्त जया बच्चन की भी थी जिसने अभिषेक और करिश्मा के रिश्ते में तल्खियों को बढ़ा दिया था. ख़बरों के अनुसार, जया चाहती थीं कि शादी के बाद करिश्मा कपूर फिल्मों में काम नहीं करें लेकिन यह बात करिश्मा कपूर को मंजूर नहीं थी.
इन बातों का नतीजा यह निकला कि अभिषेक और करिश्मा की शादी होने से पहले ही टूट गई थी. आपको बता दें कि आगे चलकर अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से शादी कर ली थी. वहीं. करिश्मा की शादी दिल्ली के एक बिज़नेसमैन संजय कपूर (Sanjay Kapur) से हुई थी लेकिन अब दोनों का तलाक हो चुका है.
बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं बड़े स्टार्स की बिग बजट फिल्में, लागत से आधी कमाई भी नहीं निकाल पाईं
जब स्ट्रगलिंग के दिनों में वेट्रेस बन गई थीं Nora Fatehi, इस वजह से बोली थीं- 'ये आसान नहीं था'