Red Sea Film Festival: रेड कार्पेट पर करीना-सैफ से लेकर सोनम और प्रियंका ने ग्लैमर का लगाया तड़का, तस्वीरों पर दिल हारे फैंस
Red Sea Film Festival: रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड स्टार्स का जलवा देखने को मिल रहा है. बीते दिन प्रियंका, सोनम, सैफ और करीना सहित कई सितारों ने रेड कार्पेट पर ग्लैमर का तड़का लगाया.

Red Sea Film Festival: बॉलीवुड स्टार्स और उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं है बल्कि दुनिया भर में उनके फैंस हैं. जेद्दाह में पिछले कुछ दिनों से रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल चल रहा है और कई बॉलीवुड स्टार्स रेड कार्पेट पर नजर आ रहे हैं. गुरुवार को शाहरुख खान, काजोल, एआर रहमान को फिल्म फेस्टिवल में लाइमलाइट बटोरते देखा गया तो शुक्रवार रात भी बॉलीवुड के सितारों से रेड सी फिल्म फेस्टिवल रोशन हो गया. रॉयल कपल करीना कपूर खान-सैफ अली खान, फैशनिस्टा सोनम कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने अपनी ब्यूटी और फैशन से फेस्टिवल में काफी सुर्खी बटोरी.
मस्टर्ड येलो गाउन में प्रियंका चोपड़ा लगीं स्टनिंग
प्रियंका चोपड़ा सेकेंड टाइम रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नजर आईं. मस्टर्ड-येलो गाउन में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने येलो प्लेन गाउन को सेम कलर की फ्लोर-लेंथ जैकेट के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस ने बालों को ओपन छोड़ा था और साथ में डायमंड नेकलेस, ब्रेसलेट्स और ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था.
View this post on Instagram
सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने रॉयल लुक से किया इंप्रेस
सैफ अली खान टक्सीडो में और करीना कपूर खान एक सीक्वेंस्ड साड़ी में रॉयल कपल लग रही थीं. सैफ ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट और ब्लैक बो के साथ व्हाइट ब्लेज़र पहना था. वहीं सेक्विन वाली ऑलिव ग्रीन शीयर साड़ी में करीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
View this post on Instagram
पीले रंग के स्टाइलिश गाउन में सोनम कपूर लगीं बेहद स्टाइलिश
ऑफ शोल्डर स्लीव्स वाले येलो गाउन में सोनम कपूर बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को बन में बांध रखा था.
View this post on Instagram
ऑल-इन ब्लैक लुक में हैंडसम लगे शाहरुख खान
रेड सी फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन शाहरुख खान ने लाइम लाइट बटोर ली थी. इस दौरान शाहरुख को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया था. शाहरुख फेस्टिवल में ब्लैक आउटफिट में नजर आए थे.
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा ने रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अवतार दिखाया
वहीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इवेंट में पहले दिन लॉन्ग स्लीव्स वाले शिमलरी बेज गाउन में काफी ग्लैमरस लग रही थीं. उन्होंने डायमंड नेकलेस के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था. इस दौरान रेड कार्पेट पर ग्लोबल आइकन ने पैपराज़ी को नमस्ते के साथ पोज दिया.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: -An Action Hero Box Office: 'दृश्यम 2' और 'भेड़िया' के आगे पहले ही दिन ‘एन एक्शन हीरो’ हुई बेदम, महज इतना किया कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

