Reena Roy Career: रीना रॉय ने शादी के बाद क्यों छोड़ दिया था बॉलीवुड? खुद बताई ये वजह
Reena Roy Interview: हाल ही में दिए इंटरव्यू में रीना रॉय (Reena Roy) ने बताया है कि उन्होंने शादी के बाद बॉलीवुड को क्यों छोड़ दिया था?
![Reena Roy Career: रीना रॉय ने शादी के बाद क्यों छोड़ दिया था बॉलीवुड? खुद बताई ये वजह Reena Roy left bollywood after marriage with Mohsin Khan, actress reveals herself Reena Roy Career: रीना रॉय ने शादी के बाद क्यों छोड़ दिया था बॉलीवुड? खुद बताई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/6a88f70450d627671296040c00a505e5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Reena Roy Interview: बात आज 70-80 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रहीं रीना रॉय (Reena Roy) की, जो हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के चलते सुर्खियों में हैं. आपको बता दें कि रीना रॉय और अपने दौर के चर्चित एक्टर रहे शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) के अफेयर के चर्चे एक समय आम हुआ करते थे. हालांकि, इनका ब्रेकअप हो गया था जिसके बाद रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान (Mohsin Khan) से शादी कर ली थी.
आपको बता दें कि कुछ समय बाद मोहसिन और रीना के बीच भी तलाक हो गया था. मोहसिन और रीना एक बेटी है जिसकी देखरेख रीना रॉय ही करती हैं. हाल ही में दिए इंटरव्यू में रीना ने बताया है कि उन्होंने शादी के बाद बॉलीवुड को क्यों छोड़ दिया था?
रीना रॉय की मानें तो दिन-रात काम करके वे थक चुकी थीं, साथ ही उनकी मां भी चाहती थीं कि वे शादी कर लें. रीना कहती हैं, ‘मैं दिन-रात काम कर करके थक चुकी थी, मेरी मां ने मुझसे कहा, ‘ये कैसी लाइफ है? बहुत हो गया. कितना कमाओगे!’ रीना रॉय के अनुसार, ‘मेरी मां चाहती थीं कि में जल्दी अपनी लाइफ में सैटल हो जाऊं, उन्हें डर था कि कहीं मैं सिंगल ही ना रह जाऊं’.
इस इंटरव्यू में रीना ने अपने एक्स हसबैंड मोहसिन खान के साथ अपनी इक्वेशन का भी जिक्र किया है. रीना कहती हैं कि वे आज भी मोहसिन के साथ संपर्क में हैं. आपको बता दें कि जहां रीना ने बेटी की परवरिश की खातिर दोबारा शादी नहीं की थी.
क्यों Reena Roy ने Jeetendra को कहा 'कंजूस', Indian Idol के सेट पर खोली पोल
Madhuri Dixit से लेकर Reena Roy तक, बाप-बेटे दोनों के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस कर चुकीं ये एक्ट्रेसेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)