Rehana Sultan Career: बॉलीवुड की कईं एक्ट्रेसेस ने काफी कम उम्र में ही खूब नेम-फेम कमाया. हालांकि कई अभिनेत्रियां रातों-रात स्टार तो बनीं लेकिन इन्हें इंडस्ट्री से गायब होते हुए भी टाइम नहीं लगा. आज हम आपको ऐसी ही एक दिग्गज एक्ट्रेस के बारे में बताएंगें जो 19 साल की उम्र में स्टार बन गई थीं. लेकिन फिर एक गलती इनका करियर ले डूबी. आज ये अदाकारा ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं और गरीबी में जिंदगी गुजार रही हैं.
19 साल की उम्र में रातों-रात स्टार बन गई थीं रेहाना
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं रेहाना सुल्तान. रेहाना को उनकी दूसरी ही फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. 19 नवंबर को इलाहाबाद में रेहाना का जन्म हुआ था. उन्होंने पुण के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूड से एक्टिंग में ग्रेजुएशन किया था और फिर 1967 में एक्टिंग डिग्री हासिल की. इसके बाद रेहाना ने विश्वनाथ अयंगर की डिप्लोमा फिल्म ‘शादी की पहली सालगिरह’ में काम करने का मौका मिला.
‘चेतना’ से रेहाना को खूब मिली ती पॉपुलैरिटी
इसी दौरान उन्हें बीआर इशारा की फिल्म ‘चेतना’ मिल गई. ‘चेतना’ फिल्म करने के दौरान रेहाना की उम्र महज 19 साल थी. उन्होंने फिल्म में एक कॉल गर्ल की भूमिका में खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. वे रातों रात स्टार बन गई थी. इसके बाद एक्ट्रेस की 1970 में ही फिल्म 'दस्तक' भी रिलीज हुई. इस फिल्म में दमदार अदाकारी के लिए रेहाना को नेशनल अवॉर्ड भी मिला.
रेहाना हो गई थीं टाइपकास्ट
अपनी पहली दो फिल्मों की सफलता के बावजूद रेहाना को अच्छी भूमिकाएं ऑफर नहीं हुईं. उन्हें ज्यादातर बोल्ड भूमिकाएं ही ऑफर की गईं. एक जैसे किरदारों के ऑफर मिलने से रेहाना परेशान हो गई थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों को ठुकरा भी दिया और फिर उन्होंने छोटी और सपोर्टिंग भूमिकाएं कीं. उनकी कुछ फिल्मों में ‘हार जीत’, ‘प्रेम पर्वत’, ‘किस्सा कुर्सी का’ और विजय आनंद की ‘हम रहें ना रहें’ शामिल हैं. रेहाना ने अपने करियर में 41 फिल्में की.
गरीबी में जिंदगी गुजार रही हैं रेहाना
विजय आनंद की फिल्म ‘हम रहें ना रहें’ के बाद एक्ट्रेस लाइमलाइट से दूर हो गईं. उन्होंने अपने से 16 साल बड़े ‘चेतना’ का डायरेक्शन करने वाले लेखक-निर्देशक बी. आर. इशारा से साल 1984 में शादी कर घर बसा लिया. इशारा फिल्में बनाते रहें, लेकिन रेहाना सुर्खियों से दूर हो गईं. वहीं निर्देशक इशारा का 2012 में निधन हो गया था. रेहाना अब गुमनाम जिंदगी जी रही हैं. हालांकि कुछ साल पहले खबरें आई थीं कि रेहाना पाई पाई को मोहताज हो चुकी हैं. सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने कथित तौर पर उनकी आर्थिक मदद की थी.