बॉलीवुड की कुछ सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक ‘रहना है तेरे दिल में’ के 19 साल पूरे हो गए हैं. यह फिल्म साल 2001 में आज ही के दिन रिलीज हुई थी. ‘रहना है तेरे दिल’ में जिसे ‘RHTDM’ के नाम से भी जाना जाता है. यह एक रोमांटिक फिल्म थी जिसमें आर.माधवन, दिया मिर्ज़ा और सैफ अली खान लीडिंग रोल्स में थे. यह फिल्म उस समय की सबसे पॉपुलर फिल्म थी जिसने स्कूल - कॉलेज में पढ़ रहे युवाओं के बीच सनसनी मचा दी थी.
दरअसल, फिल्म की कहानी ही कुछ ऐसी थी, जिसमें हर हिन्दुस्तानी लड़के और लड़की को अपना अक्स दिखाई दे जाए. फिल्म में हीरो बने आर माधवन ने ‘मैडी’ नामक एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया था जो बड़ा ही बिंदास और बेपरवाह है लेकिन वह दिल का नेक है, ठीक वैसे ही जैसे स्कूल - कॉलेज के दिनों में हर लड़का होता है. मैडी का फ्रेंड सर्कल, उसके उठने-बैठने का तरीका, सिगरेट पीने की स्टाइल और बाकी सभी फंडे ठीक वैसे ही थे जैसे किसी आम हिन्दुस्तानी टीनेजर्स के होते हैं.
वहीं,फिल्म में सैफ अली खान भी थे जिन्होंने ‘सैम’ का किरदार निभाया था. सैम और मैडी एक ही कॉलेज में थे और दोनों ही एक दूसरे को फूटी आंख पसंद नहीं करते थे. फिल्म की कहानी में ट्विस्ट उस समय आता है जब सैम और मैडी दोनों को ही एक लड़की से प्यार हो जाता है. ‘रीना’ नामक इस लड़की का रोल दीया मिर्ज़ा ने निभाया है.
RHTDM में दिखाए गए इस लव ट्राएंगल की कहानी ही कुछ ऐसी थी, जिससे अधिकांश युवा खुद का जुड़ाव महसूस करते थे.यही वजह थी कि हालिया प्यार में पड़े युवा खुद को ‘मैडी’ और अपनी संभावित प्रेमिका को ‘रीना’ के रूप में देख रहे थे और देखते ही देखते फिल्म को ज़बरदस्त माउथ पब्लिसिटी मिलती चली गई. कुल मिलाकर फिल्म युवाओं के बीच हिट हो चुकी थी क्योंकि इसके गाने भी युवाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए थे और उस दौर में जबरदस्त हिट साबित हुए थे.
बहरहाल, बात यदि इस फिल्म के फैक्ट्स की करें तो 19 साल पूरे कर चुकी यह फिल्म जब रिलीज हुई थी उस समय इस फिल्म की एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा महज 19 साल की थीं. आपको बता दें कि ‘रहना है तेरे दिल में’ साउथ की फिल्म ‘मिनाले’ की हिंदी रीमेक थी.