![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
जब खुद से 13 साल छोटे अक्षय को दिल दे बैठी थीं रेखा, इस एक्ट्रेस को हुई थी जलन... नहीं पसंद थी दोनों की नजदीकियां
Akshay Kumar-Rekha Affair: कहते हैं कि फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में काम करने के दौरान रेखा और अक्षय एक दूसरे के करीब आ गए थे. दोनों के बीच की ये नजदीकी रवीना को पसंद नहीं आ रही थी.
![जब खुद से 13 साल छोटे अक्षय को दिल दे बैठी थीं रेखा, इस एक्ट्रेस को हुई थी जलन... नहीं पसंद थी दोनों की नजदीकियां rekha and akshay kumar love affair raveena tandon got insecure did not like the closeness जब खुद से 13 साल छोटे अक्षय को दिल दे बैठी थीं रेखा, इस एक्ट्रेस को हुई थी जलन... नहीं पसंद थी दोनों की नजदीकियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/33eca22127718748c10d302876c1baac1677941046123656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay-Rekha Affair Rumours: अक्षय कुमार आज बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. अक्षय ने 1991 की फिल्म 'सौगंध' से लीड एक्टर के तौर पर फिल्मों में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें साल 1992 में 'खिलाड़ी' में देखा गया. इस फिल्म से अक्षय को खूब पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद उन्हें 'खिलाड़ी' के नाम से भी जाना जाने लगा. फिल्मों के साथ ही अक्षय अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज के साथ अक्षय का नाम जुड़ा. उन्हीं में से एक नाम है बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा का.
रेखा से बढ़ी नजदीकी
अक्षय कुमार ने 1996 की फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में रेखा और रवीना टंडन के साथ काम किया था. इस फिल्म में रेखा और अक्षय के बीच कई रोमांटिक सीन थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में काम करने के दौरान रेखा का दिल खुद से 13 साल छोटे अक्षय कुमार पर आ गया था. कहते हैं कि साथ काम करते-करते अक्षय भी उन्हें पसंद करने लगे थे. सेट पर अक्षय के लिए रेखा घर से खाना लेकर आती थीं और दोनों साथ में अच्छा-खासा टाइम बिताते थे.
View this post on Instagram
रवीना ने रेखा को दी सलाह
उन दिनों अक्षय कुमार रवीना टंडन को डेट कर रहे थे, जब वे रेखा के करीब आने लगे. अक्षय और रेखा के लव अफेयर के चर्चे होने लगे. वहीं, रवीना टंडन को दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियां बिलकुल भी रास नहीं आ रही थी. रिपोर्ट्स में तो यह तक कहा गया कि इस वजह से एक दिन शूटिंग के दौरान दोनों अभिनेत्रियों के बीच जमकर बहस हुई थी. रवीना ने रेखा से कहा कि वे अक्षय से दूर रहें. बहरहाल, अक्षय और रवीना का भी रिश्ता ज्यादा समय तक चला नहीं. दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और रेखा से भी एक्टर ने दूरी बना ली.
ये भी पढ़ें:
लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बेनी दयाल के साथ हादसा, सिर पर गिरा ड्रोन, कट गई उंगलियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![हरिशंकर जोशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/8b62e1a71d072a37f140f78a860203ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)