Amitabh Bachchan-Rekha Untold Story: फिल्म दो अंजाने (Do Anjane) के सेट एक साथ प्यार के कसीदे पढ़ने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) से जुड़े कई किस्से फिल्मी दुनिया में छाए हुए हैं . लेकिन इनके इन किस्सों के बीच ये किस्सा शायद आपने न सुना हो. क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन को रेखा की कुछ हरकतों से चिढ़ मचा करती थी...अगर नहीं तो आप इस रिपोर्ट में पढ़िए रेखा की वो कौन सी हरकत थी जो अमिताभ को बिल्कुल भी पसंद नहीं थी.
1976 में जब दो अंजाने के सेट पर ये अंजाने मिले तो इन दोनों की केमिस्ट्री पर्दे पर यूं चमकी कि इन दोनों की राहें हमेशा-हमेशा के लिए जुड़ गईं. बेशक बरसों से ये जोड़ी पर्दे पर न दिखीं हो लेकिन आज भी उनकी पर्दे से जुड़ी यादें दर्शकों के जहन में जिंदा है.
चलिए अब आप को उस सेट से जुड़ा वो किस्सा बताते हैं जिसको आप जानना चाहते हैं. रेखा की ज़िंदगी पर लिखी किताब में इस सेट से जुड़ा और अमिताभ से जुड़ा किस्सा लिखा हुआ है. सुपरस्टार का स्टारडम चख रहीं रेखा ‘दो अनजाने’ के सेट पर टाइम से नहीं आती थीं और इस बात से अमिताभ बच्चन काफी चिढ़ जाया करते थे. फिर एक दिन उन्होंने रेखा से उनकी इस बुरी आदत पर बात करते हुए कहा कि वे शूटिंग पर टाइम से आया करें और इस शूट को सीरियसली लें. अब आप इस बात को सुनकर खुद अंदाजा लगाइए कि ये बात कहते हुए अमिताभ का अंदाज क्या रहा होगा. इस बात को उन्होंने रेखा को कुछ इस अंदाज में कहा कि रेखा ने उनकी बात मान ली.
अपने काम को लेकर अमिताभ कितने टाइम के पाबंद हैं इससे हर शख्स वाकिफ है. उनकी काम के प्रति लगन और उनका बिहेवियर देख रेखा अमिताभ से काफी इंप्रेस हुईं थी जिसके बाद इन दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई.