Rekha Birthday: सिर्फ अमिताभ के साथ ही नहीं जुड़ा रेखा का रिश्ता, इन सितारों संग भी चला मोहब्बत का 'सिलसिला'
Rekha Love Life: उनकी मोहब्बत की दास्तां आज भी मायानगरी की गलियों में सुनाई जाती है. बात हो रही है रेखा की, जिनका आज बर्थडे है.
![Rekha Birthday: सिर्फ अमिताभ के साथ ही नहीं जुड़ा रेखा का रिश्ता, इन सितारों संग भी चला मोहब्बत का 'सिलसिला' Rekha Birthday Special actress love life amitabh bachchan vinod mehra mukesh agarwal Navin Nischol vishwajeet chaterjee kiran kumar raja khara unknown facts Rekha Birthday: सिर्फ अमिताभ के साथ ही नहीं जुड़ा रेखा का रिश्ता, इन सितारों संग भी चला मोहब्बत का 'सिलसिला'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/10/abb50481fb423fd7c0a62b839f9300061696908470122656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rekha Unknown Facts: जिक्र रेखा का हो और उनकी मोहब्बत की चर्चा न हो, ऐसा होना नामुमकिन है. बात प्यार की हो तो रेखा के साथ सबसे पहले अमिताभ का नाम ही जोड़ा जाता है. खुद से 13 साल बड़े और शादीशुदा अमिताभ के इश्क में रेखा के कदम इस कदर आगे बढ़े कि उन्होंने किसी की भी परवाह नहीं की. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रेखा ने प्यार का पर्चा सिर्फ अमिताभ के साथ ही नहीं भरा, बल्कि उनका नाम कई सितारों के साथ जुड़ा. बर्थडे स्पेशल में हम आपको रेखा की लव लाइफ से रूबरू करा रहे हैं.
बचपन में ही एक्टिंग करने लगी थीं रेखा
10 अक्टूबर 1954 के दिन चेन्नई में जन्मीं रेखा ने बचपन में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. इसके बाद 1969 के दौरान बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में पहला कदम बढ़ाया और अपने लिए ऐसा रास्ता तय कर लिया, जिसकी मिसाल पूरी दुनिया देती है. अदाकारी के बाद अगर रेखा का जिक्र होता है तो उनकी लव लाइफ के बारे में बात जरूर की जाती है.
सबसे पहले नवीन निश्चल से जुड़ा नाम
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अगर रेखा के अफेयर की लिस्ट की बात करें तो उसकी शुरुआत नवीन निश्चल से होती है. कहा जाता है कि दोनों काफी वक्त तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन कुछ समय बाद यह रिश्ता टूट गया. हालांकि, साल 1997 के दौरान रिलीज हुई फिल्म आस्था में रेखा ने नवीन निश्चल के साथ बेहद बोल्ड सीन दिया था.
विश्वजीत ने भी जीता रेखा का दिल
रेखा की जिंदगी हमेशा राज की तरह रही. उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कभी भी खुलकर कुछ नहीं कहा. कहा जाता है कि नवीन निश्चल के बाद रेखा का अफेयर विश्वजीत चटर्जी के साथ चला था. हालांकि, यह सफर ज्यादा दिन तक परवान नहीं चढ़ पाया.
विनोद मेहरा संग हुई थी शादी?
कहा जाता है कि रेखा ने जाने-माने अभिनेता विनोद मेहरा से शादी की थी. हालांकि, विनोद की मां को यह रिश्ता पसंद नहीं था. कई रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जाता है कि विनोद मेहरा की मां ने रेखा के साथ मारपीट की थी और उन्हें घर से निकाल दिया था. ऐसे में यह रिश्ता भी टूट गया.
किरण कुमार संग भी टूटा था रिश्ता
जानकारों की मानें तो रेखा और किरण कुमार भी एक वक्त रिलेशनशिप में रहे, लेकिन दोनों एक-दूसरे की आदतों से एडजस्ट नहीं कर पाए, जिसके चलते यह रिश्ता भी परवान नहीं चढ़ सका. कहा जाता है कि किरण कुमार रात 10 बजे तक घर पहुंचना पसंद करते थे और रोजाना दूध पीते थे. रेखा को किरण कुमार की ये आदतें पसंद नहीं थीं. वह उन्हें मम्मा बॉय कहती थीं.
अमिताभ संग भी नहीं चला मोहब्बत का 'सिलसिला'
अमिताभ और रेखा की पहली मुलाकात फिल्म दो अनजाने में हुई. इसके बाद मुकद्दर का सिकंदर, मिस्टर नटवरलाल, गंगा की सौगंध, उमराव जान आदि ऐसी फिल्में रहीं, जिन्होंने इन दोनों की मोहब्बत को हवा दी. इस रिश्ते की डोर उस वक्त टूटी, जब अमिताभ, रेखा और जया ने एक साथ फिल्म सिलसिला में काम किया. इसके बाद अमिताभ और रेखा ने कभी एक साथ काम नहीं किया.
इन लोगों के साथ भी जुड़ा था नाम
कहा जाता है कि रेखा का नाम इंडस्ट्री के बाहर के लोगों के साथ भी जुड़ा. कहा जाता है कि दक्षिण मुंबई के एक गुजराती परिवार के बेटे राजा खारा के साथ भी रेखा का रिश्ता रहा. दोनों को कई बार मुंबई के रेस्तरां में एक साथ देखा गया था. हालांकि, इस रिश्ते की पुष्टि कभी नहीं हुई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा ने मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. हालांकि, मुकेश की मां भी रेखा को पसंद नहीं करती थीं. वहीं, रेखा से शादी के करीब छह महीने बाद मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी.
Ramayan के लिए Ranbir Kapoor ने छोड़ा ड्रिंक करना और नॉनवेज खाना! राम के किरदार के लिए करेंगे त्याग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)