बॉबी देओल नहीं, सालों पहले इस एक्ट्रेस ने सिर पर व्हिस्की का ग्लास रखकर किया था ‘जमाल कुडू’ डांस, वीडियो वायरल
Rekha Dance Steps Viral On Jamal Kudu: बॉलीवुड की आइकॉनिक एक्ट्रेस रेखा का जमाल कुडू गाने पर डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह सिर पर व्हिस्की का ग्लास रखकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
![बॉबी देओल नहीं, सालों पहले इस एक्ट्रेस ने सिर पर व्हिस्की का ग्लास रखकर किया था ‘जमाल कुडू’ डांस, वीडियो वायरल Rekha dance steps viral 36 years ago on bobby deol animal song jamal kudu song बॉबी देओल नहीं, सालों पहले इस एक्ट्रेस ने सिर पर व्हिस्की का ग्लास रखकर किया था ‘जमाल कुडू’ डांस, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/06/9fd49cf5b1c75dfda2d677f438c5196417149985704631014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rekha Dance Steps Viral On Jamal Kudu: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों मे बनी रहती हैं. सीन्स, गाने और डांस स्टेप्स को फैंस का बहुत प्यार मिला है. खासतौर से बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू को. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेखा जमाल कुडू गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.
वायरल हो रहा डांस
सिर पर शराब का गिलास और मस्तमौला डांस, किसी ने शायद कल्पना भी नहीं की थी कि एनिमल में बॉबी देओल का यह डांस स्टेप इतना मशहूर हो जाएगा. लेकिन अब सोशल मीडिया पर इसी गाने पर रेखा के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद कहा जा रहा है कि रेखा ने बॉबी देओल की फिल्म से करीब 36 साल पहले जमाल कुडू गाने पर डांस किया था. हालांकि वीडियो देखने के बाद साफ पता चल रहा है कि इसमें गाना एडिट कर दिया गया है.
रेखा ने किया जमाल कुडू डांस!
रेखा के सिर पर शराब का गिलास रखकर डांस करने वाले वीडियो की बात करें तो यह डांस 1988 में आई फिल्म बीवी हो तो ऐसी का बताया जा रहा है. हालांकि वीडियो के कैप्शन में लिखा है, रेखा ने 1988 में जमाल कुडू स्टेप किया था. लेकिन रेखा ने यह डांस ‘सासू जी तूने मेरी कदर न जानी’ गाने पर किया है. रेखा को सिर पर गिलास रखकर यह डांस करते हुए कहा जा सकता है कि वह आइकॉनिक हैं और बॉबी देओल ने इसे मार्डन टच के साथ आगे बढ़ाया है.
View this post on Instagram
यूजर्स को पसंद आया रेखा का डांस
बीवी हो तो ऐसी गाने में रेखा के साथ सलमान खान और फारुख शेख भी थे. हालांकि अब रेखा का यह डांस वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, उस समय सोशल मीडिया इतना एक्टिव नहीं था, इसलिए यह वायरल नहीं हुआ और बॉबी देओल हो गए. वहीं दूसरे शख्स ने कमेंट में लिखा, लॉर्ड रेखा.
इस एक्ट्रेस ने भी सिर पर ग्लास रखकर किया डांस
बता दें कि ऐसा डांस करने वाली रेखा पहली अभिनेत्री नहीं हैं. रेखा से पहले साधना ने 55 साल पहले आई फिल्म इंतकाम के लिए सिर पर व्हिस्की का ग्लास रखकर मस्त डांस किया था. बॉबी और रेखा के अलावा अब साधना का डांस भी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office Day 1 (Japan): 'टाइगर 3' की जापान में हुई दमदार ओपनिंग, पहले दिन ही तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)