नई दिल्ली: रोमांस के किंग शाहरुख खान और रेखा का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. वीडियो में रेखा और शाहरुख खान फिल्म 'रईस' के गाने 'मेरे रश्के कमर' पर बेहद खूबसूरत डांस करते दिखाई दे रहे हैं. शाहरुख और रेखा का ये वीडियो लक्स गेल्डन अवॉर्ड्स का है. दोनों का ये खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेखा अपने सिग्नेचर स्टाइल कांजीवरम सिल्क साड़ी और डार्क मेकअप में दिखाई दे रही हैं. अभिनेत्री रेखा अक्सर ही अपनी खूबसूरती, डांस, आवाज, सेंस ऑफ ह्यूमर और अदाओं को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर कब्जा जमाए रहती है.


स्मृति ईरानी ने सैफ अली खान के साथ पोस्ट की खूबसूरत सेल्फी, खोला 23 साल पुराना राज





इस अवॉर्ड इवेंट से ही रेखा और शाहरुख खान का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रेखा शाहरुख खान की बेहद शानदार अंदाज में तारीफ करती दिखाई दे रही हैं. रेखा कहती हैं, "जावेद अख्तर साहब ने एक बार मुझसे कहा था आपकी तारीफ मैं क्या करूं सिर्फ इतना बोलना है कि आप रेखा हैं. मैं भी आपको ये ही डायलॉग कहती हूं, क्योंकि जावेद जी को डायलॉग लिखने में महारत हासिल है. मैं यही कहूंगी, आप क्या हैं... आप शाहरुख खान हैं. माशाल्लाह शाहरुख खान हैं... जीते रहीए."


Video: रेखा के साथ प्रियंका चोपड़ा का 'रफ्ता-रफ्ता' वायरल, हू-ब-हू धर्मेंद्र की तरह किया डांस





रेखा के ऐसा कहते ही शाहरुख उनके सामने झुक गए. इस दौरान स्टेज पर उनके साथ करण जौहर भी दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही इस अवॉर्ड इवेंट से रेखा का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रेखा दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की दोनों बेटियों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को प्यार करती दिखाई दे रही हैं. बता दें कि रेखा हाल ही में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं.