अगर एक्ट्रेस रेखा का नाम लिया जाए जो एक तस्वीर आंखों में खुद ब खुद उभर आती है. और वो तस्वीर बेहद ही खूबसूरत भी है. आज रेखा फिल्मों में नजर नहीं आतीं लेकिन फिर भी वो सुपरस्टार हैं. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू करने वालीं रेखा साउथ एक्ट्रेस थीं और फिर किस्मत उन्हें बॉलीवुड ले आईं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा कभी अभिनेत्र बनना ही नहीं चाहती थीं बल्कि उन्हें तो मार मार कर एक्ट्रेस बनाया गया. 


इंटरव्यू में रेखा ने किया था खुलासा
एक पुराने इंटरव्यू में रेखा ने ये खुलासा किया था कि उन्हें कभी एक्ट्रेस नहीं बनना था. जब हिंदी फिल्म के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था थो उन्होंने उस वक्त साफ साफ इंकार कर दिया था. लेकिन ये किस्मत ही थी कि उन्हें हिंदी ना आते हुए भी हिंदी फिल्म के लिए साइन कर लिया गया. उस वक्त वो बिल्कुल भी हिंदी बोलना नहीं जानती थीं और ना ही उन्हें बॉलीवुड में एक्टिंग करना था. 




मां चाहती थीं रेखा बड़ी एक्ट्रेस बने
दरअसल, रेखा भले ही एक्ट्रेस बनना ना चाहती हों लेकिन उनकी मां की ख्वाहिश थी कि उनकी बेटी बड़ी एक्ट्रेस बने. यही कारण था कि जब हिंदी फिल्मों में काम करने का मौका मिला तो उन्होंने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया. रेखा ने इस इंटरव्यू में बताया था कि शुरूआत के 6 साल उनसे जबरदस्ती एक्टिंग करवाई गई. वो शूटिंग पर ना जाने के बहाने बनाती थीं. कभी बीमारी का बहाना करतीं तो कभी बिना बताए सेट से गायब हो जातीं.  लेकिन 1975 में आई घर फिल्म के बाद उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी होने लगी और उन्होंने इस काम का गंभीरता से लेना शुरू कर दिया. इस फिल्म के बाद रेखा ने एक्टिंग पर बारीकी से ध्यान देना शुरू किया और वो सिलसिला आज भी कायम है.        


ये भी पढे़ंः 'शोले' का फेमस डायलॉग 'कितने आदमी थे' को फिल्माने में छूट गए थे गब्बर के पसीने, 40 रीटेक के बाद ओके हुआ सीन