8 बच्चे, 4 महिलाओं संग रिश्ता... रेखा के पिता की कुछ ऐसी थी पर्सनल लाइफ, इस वजह से उनसे नफरत करती थीं एक्ट्रेस
Rekha Father: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार रेखा अपने पिता से नफरत करती थीं. उनके नफरत करने के पीछे की वजह पिता के रिश्ते थे.
![8 बच्चे, 4 महिलाओं संग रिश्ता... रेखा के पिता की कुछ ऐसी थी पर्सनल लाइफ, इस वजह से उनसे नफरत करती थीं एक्ट्रेस rekha father gemini ganesan relationship with 4 women 8 kids actress hate him because of this reason 8 बच्चे, 4 महिलाओं संग रिश्ता... रेखा के पिता की कुछ ऐसी थी पर्सनल लाइफ, इस वजह से उनसे नफरत करती थीं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/6463b05951ab145b03bdaf39aa5227281720666436329355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rekha Father: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. एक्ट्रेस की फिल्मों से ज्यादा उनकी लाइफ में क्या चल रहा है ये लोगों का जानने में बहुत दिलचस्पी रहती थी. रेखा की जिंदगी स्ट्रगल से भरी भी रही है. वो अपने पिता से नफरत करती थीं. उसके पीछे एक बहुत बड़ी वजह थी. जैसे रेखा अपनी लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं वैसी ही उनके पिता की लाइफ भी रही है. उनके पिता अपने रिश्तों के लेकर चर्चा में रहे हैं. आइए आपको उनके पिता के रिश्ते के बारे में बताते हैं.
रेखा के पिता का नाम जेमिनी गणेशन था. वो भी एक जाने-माने एक्टर थे. उन्होंने तमिल सिनेमा में खूब काम किया है और उनकी फॉलोइंग भी बहुत थी. जेमिनी ने अपनी लाइफ में तीन बार शादी की थी और उनके कई बच्चे भी थे.
3 बार की शादी
रेखा के पिता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर छाए रहे. उन्होंने तीन बार शादी की और एक संग सिर्फ रिश्ता बनाया था. जेमिनी ने पहली शादी 19 साल की उम्र में अलामेलु से की थी. जिनसे उनके 4 बच्चे थे. उसके बाद रेखा की मां पुष्पावली से उनका अफेयर हुआ. जिनसे उनकी दो बेटियां रेखा और राधा थी. जेमिनी ने कभी रेखा की मां से शादी नहीं की. उसके बाद उन्होंने अपनी को-स्टार सावित्री से शादी की थी. इससे उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी थे. जेमिनी ने तीसरी शादी जुलियाना एंड्रयू से की थी. इससे उनका कोई बच्चा नहीं था.
पिता से नफरत करती थीं रेखा
रेखा के पिता के 8 बच्चे थे. जेमिनी ने उनकी मां पुष्पावली से शादी नहीं की थी. इसी वजह से वो अपने पिता से नफरत करती थीं. हालांकि 1994 में रेखा ने ही अपने हाथों से पिता को लाइफटाइम अवॉर्ड दिया था. उनका 84 साल की उम्र में निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें: Anant Ambani-Radhika Merchant की शादी में मुकेश अंबानी ने किन-किन सेलेब्स को दिया इन्विटेशन, देखें लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)