मुम्बई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के बांद्रा स्थित बंगले 'सी स्प्रिंग्स' पर तैनात दो सुरक्षाकर्मियों में एक सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद बीएमसी ने रेखा को भी कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी थी. इसके जवाब में रेखा की ओर से कहा गया है कि उन्हें कोरोना के किसी तरह का कोई लक्षण नहीं है, उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक है और वो किसी के क्लोज कॉन्टैक्ट में नहीं आईं हैं, ऐसे में कोरोना टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं है.
रेखा की ओर से दिये गये इस जवाब के बावजूद बीएमसी ने उन्हें अपना कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा है. ऐसे में रेखा की ओर से कहा गया है कि कोरोना टेस्ट कराने के बाद वो बीएमसी के अधिकारियों को सूचित करेंगी. बीएमसी के एच वॉर्ड के एक अधिकारी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि अभी तक रेखा द्वारा कोरोना टेस्ट कराये जाने की कोई आधिकारिक जानकारी उनके पास नहीं है और अगर ऐसा कोई टेस्ट होता और उसके नतीजे आते हैं, तो इसकी जानकारी सबसे पहले बीएमसी के पास जरूर आएगी.
इस संबंध में हमने रेखा से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बार बार संपर्क करने की कोशिश के बावजूद खबर लिखे जाने तक उनका कोई जवाब नहीं आया.
बीएमसी के अधिकारियों को नहीं करने दिया टेस्ट
हालांकि सोशल मीडिया पर कल इस तरह की खबरें थी कि रेखा का कोरोना टेस्ट हो चुका है और नतीजे का इंतजार किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें भी हैं कि बीएमसी की एक मेडिकल टीम जब रेखा के घर पर उनका कोरोना टेस्ट करने पहुंची तो उन्हें बंगले के अंदर नहीं आने दिया गया और उन्हें फोन नंबर देकर बाद में बात करने के लिए कहा गया. ऐसे में बीएमसी की टीम को बंगले के बाहर से ही उनके बंगले का सैनिटाइजन करके लौटना पड़ा. इस खबर के बारे में जब हमने बीएमसी के अधिकारी से जानकारी मांगी तो उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा, "ऐसी कोई जानकारी हमारे पास नहीं है."
यहां देखिए रेखा से जुड़ा वीडियो-
बांद्रा के कोविड सेंटर में ईलाज
बीएमसी के अधिकारी ने आगे बताया कि रेखा के बंगले के जिस सुरक्षाकर्मी को कोरोना हुआ है, उसका इलाज बीएमसी के बांद्रा-बीकेसी ले कोविड फैसिलिटी में चल रहा है और उनका घर छोटा होने के चलते फिलहाल इलाज के बाद उन्हें घर जाने की बजाय उसी कोविड फैसिलिटी में ही आइसोलेशन में रखा गया है.
कंगना रनौत के नेपोटिज्म वाले बयान पर अभिनेता करण पटेल ने जमकर ली उनकी क्लास, दिया ये जवाब