Rekha-Akshay Kumar Video: बॉलीवुड सेलेब्स के नाम अक्सर किसी न किसी के साथ जुड़ते रहते हैं. कुछ लिंकअप्स हमेशा याद रहते हैं. बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा का नाम जब भी लिया जाता है तो अमिताभ बच्चन का नाम अपने आप लिया जाने लगता है. अमिताभ बच्चन के अलावा  भी कई एक्टर्स के साथ रेखा का नाम जुड़ा है. उनमें से एक अक्षय कुमार भी है. रेखा और अक्षय ने साथ में फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में काम किया था. उस समय रिपोर्ट आईं थीं कि रेखा अक्षय को पसंद करने लगी थीं. अब कई सालों बाद दोनों एक साथ आए तो रेखा ने उन्हें इग्नोर कर दिया. रेखा और अक्षय का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


सोमवार को एक अवॉर्ड फंक्शन हुआ था जिसमें कई बड़े कलाकार पहुंचे थे. अक्षय कुमार से लेकर रेखा अभिषेक बच्चन और शिल्पा शेट्टी भी शामिल हुए थे. अवॉर्ड शो में रेखा को सम्मानित किया गया. जिसके बाद का वीडियो सामने आया है.


रेखा ने अक्षय को किया इग्नोर
वीडियो में रेखा स्टेज पर हाथ में अवॉर्ड लेकर खड़ी हैं. अक्षय कुमार और शिखर धवन साथ में स्टेज पर आते हैं. रेखा शिखर धवन को तो गले मिलती हैं और अक्षय कुमार को इग्नोर कर देती हैं. अक्षय साइड में जाकर खड़े हो जाते हैं.






अभिषेक बच्चन को मिलीं गले
अक्षय कुमार के जाने के बाद अभिषेक बच्चन स्टेज पर आते हैं. अभिषेक के आने पर रेखा उन्हें बहुत प्यार से हग कर रही हैं.  इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अक्षय कुमार को क्यों इग्नोर किया. एक ने लिखा-एक ऐसी घटना जिसने कई रिश्ते बनाए और तोड़े. एक ने लिखा- अभिषेक सोच रहा है आज मम्मी मारेगी.


बता दें इस शो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें: 'डेढ़ साल के अंदर तलाक', Saif Ali Khan और Kareena Kapoor की टूटेगी शादी? एस्ट्रोलॉजर ने की ये भविष्यवाणी