Rekha Bollywood Controversy: बॉलीवुड के इस एक्टर ने रेखा को फिल्म सेट पर जबरदस्ती किया था किस, लोग बजा रहे थे तालियां
Rekha Controversy: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रेखा अपनी फिल्मों के साथ-साथ कई विवादों की वजह से चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी किताब में खुद के साथ हुई जबरदस्ती के बारे में खुलासा किया है.
Rekha Bollywood Controversy: चटक बनारसी साड़ी और बालों में गजरा और सुर्ख लाल लिप्स्टिक... बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के इस लुक का हर कोई दीवाना है. एवरग्रीन एक्ट्रस रेखा आज भी जब किसी स्टेज पर थिरकती हैं जब तालियों की गूंज दूर दूर तक सुनाई देती है. एक्ट्रेस ने अपनी सुपरहिट फिल्मों से बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है. उनकी पर्सनैलिटी को आज लोग कॉपी करते हैं. अपने पूरे फिल्मी करियर में रेखा ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा रेखा का नाम कई विवादों में भी शामिल रहा है. रेखा ने इन किस्सों के बारे में अपनी किताब में बात की है.
रेखा ने किया खुलासा
रेखा ने अपनी किताब 'रेखा द अन टोल्ड स्टोरी ' में बताया - जब वो 15 साल की थीं उस वक्त उन्होंने एक बंगाली फिल्म में काम किया था. इस फिल्म के दौरान रेखा को काफी कुछ झेलना पड़ा था. रेखा की इस फिल्म का नाम था अंजाना. 1969 में आई इस फिल्म में रेखा के अपोजिट उनसे 25 साल बड़े एक्टर बिस्वजीत चटर्जी को रखा गया था. इस फिल्म के एक सीन को लेकर खूब बवाल मचा था.
View this post on Instagram
बिना बताए शूट किया रोमांटिक सीन
रेखा ने अपनी किताब में फिल्म के सीन के बारे में बताते हुए कहा - फिल्म में एक रोमांटिक सीन शूट होना था. इस सीन में बिस्वजीत चटर्जी को रेखा को किस करना था. ये उस दौर की बात है जब बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग सीन्स को अच्छा नहीं माना जाता था. ऐसे सीन्स को शूट करने के लिए एक्ट्रेस अपनी मर्जी से तैयार नहीं होती थीं'. रेखा ने बताया- 'इस बंगाली फिल्म में रोमांटिक सीन को शूट करने से पहले उन्हें ब्रीफिंग नहीं की गई'. एक्ट्रेस ने कहा -'बिस्वजीत चटर्जी उन्हें जबरन किस करने लग गए. जिसके कारण एक्ट्रेस पहले तो शॉक्ड हो गईं और उसके बाद रोने लगीं'.
किताब में एक्ट्रेस ने आगे बताया - इस सीन के दौरान किसी ने एक्टर को रोक नहीं बल्कि यूनिट पर खड़े मौजूद लोग वहां खड़े होकर तालियां और सीटी बजा रहे थे. इस सीन को सेंसर बोर्ड की ओर से हटाने की मांग की गई थी. जिसके बाद ये मामला कोर्ट पहुंचा था. कोर्ट ने इस मामले को ये कह कर रफा दफा कर दिया कि किसिंग दो लोगों के बीच की पर्सनल बात है. इसमें अगर दोनों सहमत हैं तो किसी तीसरे को परेशानी नहीं होनी चाहिए.