Rekha Net Worth: ना के बराबर फिल्में...ना ही कोई बिजनेस, फिर कैसे अपनी लग्जरी लाइफ मेंटेन करती हैं रेखा
Rekha Net Worth: मशहूर एक्ट्रेस रेखा फिल्मों में ना के बराबर नजर आती हैं इसके बावजूद वह एक लग्जरी लाइफस्टाइल मेंटेन करती हैं. जानिए कैसे?
![Rekha Net Worth: ना के बराबर फिल्में...ना ही कोई बिजनेस, फिर कैसे अपनी लग्जरी लाइफ मेंटेन करती हैं रेखा Rekha maintains her luxury life without any earning from films and business know here how Rekha Net Worth: ना के बराबर फिल्में...ना ही कोई बिजनेस, फिर कैसे अपनी लग्जरी लाइफ मेंटेन करती हैं रेखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/fccc1921310dd5156c948d19c2d6b1891670407245847612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rekha Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. इतना ही नहीं उनकी खूबसूरती के चर्चे आज भी हैं. वह 68 साल की हो गई हैं, लेकिन उन्हें देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता है कि उनकी उम्र बढ़ रही है. रेखा बहुत कम फिल्मों में नजर आती हैं. वह महंगी महंगी कारों में घूमती हैं और लग्जरी लाइफ जीती हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि वह किस तरह अपनी आलीशान लाइफ को मेंटेन कर रही हैं.
रेखा ऐसे करती हैं मोटी कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा की हैदराबाद और मुंबई में कई प्रॉपर्टीज हैं, जिसे उन्होंने किराए पर दे रखा है. इससे रेखा को मोटी कमाई होती है. वह राज्यसभा की सांसद भी रह चुकी हैं, तो उन्हें पेंशन और कई तरह के भत्ते मिलते हैं.
वह किसी इवेंट या फिर स्टोर की ओपनिंग करती हैं, तो एक बड़ा अमाउंट चार्ज करती हैं. इसके अलावा जब रेखा को किसी इवेंट में बुलाया जाता है, तो वहां पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने के लिए फीस लेती हैं.
करोड़ों रुपये की है नेट वर्थ
रेखा की कुल नेटवर्थ करीब 331 करोड़ रुपये है. एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने बताया था कि वह पैसों को बहुत सोच-समझकर खर्च करती हैं और ज्यादा पैसे बचाने पर यकीन करती हैं. रेखा कारों की बहुत शौकीन हैं. उनके पास AUDI A3 कार है, जो 36 लाख रुपये की है. उनके पास BMW और XUV भी है. इसके अलावा रेखा के पास Honda City कार भी है, जो 14 लाख की है.
4 साल पहले इस फिल्म में आई थीं नजर
बता दें कि रेखा (Rekha) अब फिल्मों में बहुत कम नजर आती हैं. आखिरी बार वह 'यमला पगला दीवाना: फिर से' (Yamla Pagla Deewana: Phir Se) में दिखी थीं, जिसमें उन्होंने 'राफ्ता राफ्ता' (Rafta Rafta) सॉन्ग पर स्पेशल एपीयरेंस दिया था. धर्मेंद्र, बॉबी देओल और सनी देओल की ये मूवी साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसके अलावा रेखा कभी-कभी किसी ना किसी शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आती रहती हैं.
यह भी पढ़ें- HIT 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर कायम है 'हिट 2' का जलवा, जानें 5 दिनों में की कितनी कमाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)