Rekha Untold Story: बचपन में ही Rekha और उनके परिवार को अकेला छोड़ गए थे उनके पिता, मजबूरी में पढ़ाई छोड़ फिल्मों में करना पड़ा एक्ट्रेस को काम
क्या आप जानते हैं दौलत के चलते रेखा को सालों पहले छोटी सी उम्र में काम करना पड़ा था. पिता का यूं परिवार को छोड़ जाने का गम रेखा ने अपने जीवन में अकेले सहा है.
Rekha Childhood Memories: एवरग्रीन ब्यूटी रेखा (Rekha) फिल्मी जगत का जाना माना नाम हैं. इनकी नखरीली अदाओं और कजरारी आखों की दुनिया दीवानी है. इनकी खूबसूरती उम्र के इस पड़ाव में आकर भी वैसी ही है, जैसे की आपने उन्हें जवानी भरे दिनों में देखा होगा. कई सालों से रेखा फिल्मी दुनिया से दूर हैं, उन्हें किसी फिल्म में नहीं देखा गया. लेकिन पर्दे से दूर रहकर भी रेखा आज भी लग्जरी लाइफस्टाइल मेंटेन कर रहीं हैं. नाम और शोहरत के साथ साथ रेखा ने दौलत भी खूब कमाई है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसी दौलत के चलते रेखा को सालों पहले छोटी सी उम्र में काम करना पड़ा था, पिता का यूं परिवार को छोड़ जाने का गम रेखा ने अपने जीवन में अकेले सहा है.
रेखा ने इस फिल्मी दुनिया में कदम इसलिए नहीं रखा था क्योंकि वो एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. उन्होंने इस इंडस्ट्री में कदम घर के हालात को देखते हुए रखा था. रेखा के पिता तमिल के जाने माने अभिनेता जेमिनी गणेशन थे. रेखा के जहन में अपने पिता की एक याद अभी भी जिंदा है, वो याद है जब रेखा के पिता उन्हें और उनके परिवार को अकेला छोड़ गए थे. रेखा की जिंदगी अब जितनी सिंपल और लग्जरी से भरी नजर आती हैं, उनका बचपन उतनी ही कठनाइयों से भरा रहा है.
अपने बचपन की यादों को याद कर, रेखा ने उन यादों को शानदार कहा है. जब रेखा सिम्मी ग्रेवाल (Simi Garewal) के शो में सालों पहले नज़र आईं थी तब सिम्मी ने उनसे एक सवाल किया था. सिम्मी ने कहा - आपके अपने परिवार के साथ कैसे संबंध रहें हैं? जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि - मेरे और मेरे परिवार के बीच बेहद प्यार भरा रिश्ता रहा है, और जहां जहां प्यार होता है वो रिश्ता आसान नहीं होता. तो वहीं पिता के बारे में जब सिम्मी ने रेखा से सवाल किया तो एक्ट्रेस ने कहा - मैं काफी छोटी थी जब वो हमें छोड़ कर गए थे, मुझे वो वक्त भी याद नहीं जब वो हमारे साथ घर पर रहें हों.
रेखा ने जब भी अपने परिवार के बारे में बात की तो उन्होंने अपनी इन बातों से कभी भी ऐसे फील नहीं होने दिया कि उनका परिवार कितनी कठनाइयों से गुज़रा है. वो हमेशा इन यादों को खुशी खुशी बताती आईं हैं.