जब Rekha ने किए थे खुद से जुड़े एक के बाद एक कई बड़े खुलासे, कहा था- 'मैं एक बदनाम एक्ट्रेस हूं जिसका...'
Rekha Untold Story: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा भले ही फिल्मों से दूर हों या उम्र के किसी भी पड़ाव पर हों उनके चर्चे बने रहते हैं. रेखा की बायोग्राफी में उनसे जुड़े कई अनगिनत किस्से लिखे गए हैं.
Rekha Untold Story: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रेखा फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चे में बनी रहती हैं. उनकी लाइफ में ऐसी कई बातें हुईं जिन्हें सोचकर आपको भी यही लगेगा कि कोई इंसान इतना कैसे झेल सकता है. फिर भी रेखा हमेशा मुस्कुराती और मनमौजी बनकर सबसे मिलती हैं. रेखा खूबसूरती के साथ बेबाकी से अपनी बातें कहने के लिए भी चर्चा में रहती हैं.
रेखा ने अपनी लाइफ के बारे में ओपनेली ढेरों बातें की हैं. कभी शादी तो कभी अफेयर्स पर चर्चा करती हैं. रेखा इस बात को कहने से भी परहेज नहीं करती कि लड़की-लड़की का रिश्ता नहीं हो सकता क्या. ऐसी ही कुछ बातों पर रेखा कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं. लेकिन रेखा ने खुद को बदनाम एक्ट्रेस क्यों कहा था चलिए बताते हैं.
रेखा ने खुद को क्यों कहा था 'बदनाम एक्ट्रेस'?
लेखक यासिर उस्मान ने 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' नाम की एक बायोग्राफी किताब लिखी थी. उन्होंने उस दौरान एक्ट्रेस रेखा का इंटरव्यू लिया था जिसमें रेखा ने अपनी लाइफ की ढेरों बातें उनके साथ शेयर की थीं. रेखा की उस बायोग्राफी में सबकुछ लिखा है और उसी में उनके अफेयर्स, शादी और प्रेग्नेंसी को लेकर भी बातें लिखी हैं.
View this post on Instagram
'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' के मुताबिक, रेखा ने कहा था, 'फिल्म इंडस्ट्री में भले ही मेरा बहुत नाम हो लेकिन सच ये है कि मेरी लाइफ इतनी भी ठीक नहीं रही. मैं सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं हूं बल्कि मैं एक बदनाम एक्ट्रेस हूं जिसका पास्ट बहुत खराब रहा. मैंने प्यार भी किया, शादी भी की लेकिन कभी मां नहीं बन सकी क्योंकि ये सिर्फ एक संयोग है कि मैं अब तक प्रेग्नेंट नहीं हुई. फिर भी मुझे लाइफ से कोई शिकवा नहीं है और उन्हें सबकुछ मंजूर है.' रेखा हर बात को बेबाकी से कहना पसंद करती हैं और उनका यही अंदाज उनके फैंस को हमेशा पसंद आता है.
कई अफेयर्स और शादी के भी रहे चर्चे
रेखा और विनोद मेहरा की शादी के चर्चे खूब रहे हैं लेकिन रेखा ने इस बात को कभी स्वीकार नहीं किया. अमिताभ बच्चन के साथ भी रेखा का काफी समय तक अफेयर रहा जिसे रेखा ने सिमी गरेवाल के शो में खुलकर एक्सेप्ट किया था. इसके अलावा रेखा पब्लिकली बिना नाम लिए अमिताभ बच्चन के लिए कुछ ना कुछ कह ही देती हैं.
साल 1990 में रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी भी की थी लेकिन शादी के कुछ महीनों के बाद ही उनके पति की डेथ हो गई. रेखा ने उसके बाद शादी नहीं की और आज भी अकेले हैं. रेखा के साथ फरजाना नाम की एक मैनेजर है जो सालों से उनके सुख-दुख की साथी हैं और उनका ख्याल रखती हैं.
यह भी पढ़ें: Pawan Singh New Song: पावर स्टार पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'कजरा मोहब्बत वाला' हुआ वायरल, रिलीज के साथ मचाया धमाल