घोड़ों की रेस में मां ने गंवा दिया था सब कुछ, शूटिंग से इनकार करने पर रेखा को खूब पीटता था सौतेला भाई
Rekha Childhood: रेखा की जिंदगी बड़े पर्दे पर जितनी हसीन रही, असल जिंदगी में एक्ट्रेस को उतने ही दर्द झेलने पड़े.
Rekha Painful Childhood: रेखा बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जिन्हें बच्चे से लेकर जवान और बूढ़े तक पसंद करते हैं. रेखा की खूबसूरती आज भी बरकरार है. अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वालीं रेखा का बीता हुआ कल बेहद दर्दनाक रहा था. रेखा की मां पुष्पावल्ली को जेमिनी गणेशन से बिना शादी के दो बेटियां रेखा और राधा हुईं. राइटर यासिर उस्मान ने रेखा की जिंदगी पर लिखी किताब में उनके बचपन के दर्द की परतों को इस तरह से खोला है कि वह किसी का भी दिल चीरने के लिए काफी है.
मां को नहीं मिला पत्नी का दर्जा
रेखा के पिता जेमिनी गणेशन ने कभी भी पुष्पावल्ली को पत्नी का दर्जा नहीं दिया. जेमिनी गणेशन अपनी ही फिल्म की एक्ट्रेस सावित्री के प्यार में पड़ गए थे. उन्होंने सावित्री से शादी भी की. इस खबर को सुनने के बाद पुष्पावल्ली बहुत परेशान हुईं. जेमिनी गणेशन ने अपनी बेटियों से मिलना बंद कर दिया था. यहां तक कि उन्हें अपना नाम देने से भी इनकार कर दिया था. इन सब तकलीफों से रेखा वाकिफ थीं. पुष्पावल्ली बच्चों की परवरिश के लिए शूटिंग में व्यस्त रहती थीं और उन पर ध्यान नहीं दे पाती थीं. वहीं रेखा के स्कूल में सभी को उनके जीवन के किस्से मालूम थे.
'ना' कहने पर पीटता था भाई
पुष्पावल्ली की उम्र होने लगी और उन्हें काम मिलना कम हो गया. उन्हें घोड़े के रेस में पैसे लगाने की जुए की गंदी लत थी. ऐसे में सारा पैसा खत्म हो जाने पर परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच गया. रेखा को जबरदस्ती फिल्मों में काम करने के लिए भेजा जाने लगा. नौवीं कक्षा में ही रेखा की पढ़ाई छुड़वा दी गई थी. पहले उन्हें यही लगता था कि उनकी मां के पास बहुत पैसे हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें असलियत का पता चल गया. बायोग्राफी में लिखा है कि जब रेखा काम पर जाने से मना करती थीं तो उनका सौतेला भाई उन्हें खूब मारता-पीटता था.
ये भी पढ़ें: