Bollywood Retro: 90 के दौर में कई एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड पर राज किया. इनमें से एक नाम बॉलीवुड की उस एक्ट्रेस का भी है जो भले ही आज पर्दे से दूर है लेकिन एक वक्त में अपनी एक्टिंग और डांस से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. ये नाम किसी और का नहीं बल्कि रेखा का है, जो एक जमाने में लाखों दिलों की धड़कन हुआ करती थीं. रेखा ने बॉलीवुड की ना जाने कितनी ही फिल्मों में काम कर अपने करियर को उड़ान दी लेकिन रियल लाइफ में वे अपना घर ना बसा सकीं.


रेखा ने मशहूर एक्टर विनोद मेहरा से शादी की थी. रेखा विनोद मेहरा की तीसरी पत्नी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा और विनोद ने चोरी-छिपे शादी की थी और जब शादी के बाद एक्ट्रेस अपने ससुराल पहुंचीं तो उनका वहीं चप्पल के साथ गृहप्रवेश हुआ था. दरअसल रेखा जब ससुराल में अपनी सास यानी विनोद मेहरा की मां के पैर छूने के लिए झुकीं तब उनकी सास गुस्से से लाल हो गई थीं.


रेखा को पसंद नहीं करती थी सास!
रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि विनोद मेहरा की मां रेखा को पसंद नहीं करती थी और जब उनका बेटा उन्हें उनकी बहू बनाकर ले आया तो उन्होंने एक्ट्रेस को पीटने के लिए चप्पल उठा ली थी. विनोद की मां के इस बर्ताव से रेखा को काफी दुख पहुंचा था. शादी के कुछ समय बाद ही रेखा और विनोद के बीच तलखियां पैदा होने लगीं और दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया.


दो बार की शादी, नहीं बस सका घर
रेखा से अलग होने के बाद विनोद मेहरा ने चौथी बार अपना घर बसाया. एक्टर ने किरण मेहरा से शादी की. 45 साल की उम्र में ही किरण को हार्ट अटैक और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. वहीं रेखा ने बिजनसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. लेकिन शादी के एक साल बाद ही मुकेश ने खुदकुशी कर ली.


ये भी पढ़ें: TBMAUJ Box Office Collection Day 1: थिएटर्स में छा गई शाहिद कपूर-कृति सेनन की केमिस्ट्री! 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने बॉक्स ऑफिस पर की दमदार ओपनिंग!