Subhash Ghai And Anupam Kher On Rekha: रेखा फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्ट्रेस में से एक हैं. इसके साथ ही उनकी जिंदगी में कई ऐसे अनसुलझे राज हैं जो आज तक नहीं सुलझे हैं. इन्हीं में से एक है रेखा के पति मुकेश अग्रवाल की सुसाइड. जिसके लिए कहीं ना कहीं रेखा को जिम्मेदार ठहराया जाता है. हालांकि रेखा की बॉयोग्राफी में ये जिक्र है कि मुकेश को एक मानसिक बीमारी थी जो वो दुनिया से छुपा कर रखते थे.
रेखा को भी इस बारे में शादी के बाद पता चला था. इसके अलावा रेखा के अमिताभ बच्चन से रिलेशनशिप की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. जिसके बाद कई लोग रेखा से नफरत करने लगे थे. उनमें से कुछ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के नाम भी शामिल हैं.
सुभाष घई ने रेखा को कहा था इंडस्ट्री पर कंलक
फिल्ममेकर सुभाष घई रेखा को फिल्म इंडस्ट्री पर कलंक बता चुके हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री के चेहरे पर ऐसा कलंक लगा दिया है कि इसे आसानी से धोना मुश्किल होगा. मुझे लगता है कि इसके बाद कोई भी सम्मानित परिवार किसी भी अभिनेत्री को अपनी बहू के रूप में स्वीकार करने से पहले दो बार सोचेगा. ये उनके लिए पेशेवर तौर पर भी कठिन होने वाला है. कोई भी अच्छा डायरेक्टर उनके साथ दोबारा काम नहीं करेगा. दर्शक उन्हें भारत की नारी या इंसाफ की देवी के रूप में कैसे स्वीकार करेंगे?'
अनुपम खेर ने रेखा को कहा था राष्ट्रीय विलेन
अनुपम खेर भी रेखा को राष्ट्रीय विलेन बताते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई थीं. बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट के अनुसार एक बार अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'वो राष्ट्रीय खलनायिका बन गई है. पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से, मुझे लगता है कि ये उनके लिए एक पर्दा है. मेरा मतलब है कि मुझे नहीं पता कि अगर मेरा उनसे आमना-सामना होगा तो मेरी क्या प्रतिक्रिया होगी.'