Actress Forced To Work In B-grade Films: कई बॉलीवुड सितारों ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और उसके कुछ सालों बाद सुपरस्टार बन गए. पहले के समय में कई एक्ट्रेसेस ऐसी थीं जो अपने परिवार की मदद करने के लिए इंडस्ट्री में आईं थीं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 14 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. ये एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं लेकिन परिवार को सपोर्ट करने के लिए उन्हें एक्टिंग करनी पड़ी. कई सालों तक स्ट्रगल करने के बाद ये एक्ट्रेस सुपरस्टार बन गई थी.


जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अक्षय कुमार जैसे कई सितारों के साथ हिट फिल्में दी हैं. इस एक्ट्रेस को बॉडी शेमिंग तक का सामना करना पड़ा है लेकिन बाद में उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया. जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि रेखा हैं.


14 साल की उम्र में शुरू किया काम
रेखा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्म इंडस्ट्री से की थी. उनके पिता ने कभी उन्हें अपनाया नहीं. वो कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं उनका सपना हमेशा से एयरहॉस्टेस बनने का था लेकिन उनकी मां ने उन्हें एक्ट्रेस बनने के लिए मजबूर किया. रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 14 साल की उम्प में उनकी आंटी उन्हें एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियों लेकर जाती थीं क्योंति उनकी मां की तबीयत खराब रहती थी. उन्होंने अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए पढ़ाई भी छोड़ दी थी. करियर की शुरुआत में उन्होंने बी -ग्रेड तमिल फिल्मों के लिए भी हां कहा.






बॉडी शेमिंग का हुईं शिकार
रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपने सांवले रंग के लिए आलोचना झेलनी पड़ी थी और उन्होंने कहा था, 'मेरे सांवले रंग और साउथ इंडियन फीचर के कारण मुझे हिंदी फिल्मों की 'अग्ली डकलिंग' कहा जाता था. जब लोग मेरा कंपेरिजन उस समय की लीडिंग एक्ट्रेसेस के साथ करते थे तो मुझे बहुत बुरा लगता था और कहा कि मेरा उनसे कोई मुकाबला नहीं है. उसके बाद मैंने फैसला लिया कि मैं अब कुछ करके दिखाऊंगी.


बॉलीवुड की बन गईं क्वीन
रेखा अपनी मेहनत से बहुत कम समय में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार बन गई थीं. उन्होंने 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वो इंडियन सिनेमा की शानदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्हें अपनी शानदार एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड से लेकर कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.  रेखा अब एक लग्जीरियस लाइफ जीते हैं. उनका मुंबई के बांद्रा में बंगला है. जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपए है.


ये भी पढ़ें: Salman Khan Firing Case: सलमान खान के अलावा दो और एक्टर के घर की रेकी की गई थी, 5वें आरोपी ने किया बड़ा खुलासा