आ गई है अक्षय कुमार-रजनीकांत की '2.0' की रिलीजिंग डेट, जानें बाहुबली-2 कनेक्शन
शनिवार रात बॉलीवुड के फिल्म विश्लेषक तरण आर्दश ने इस बात की जानकारी दी.
![आ गई है अक्षय कुमार-रजनीकांत की '2.0' की रिलीजिंग डेट, जानें बाहुबली-2 कनेक्शन Release Date of ‘2.0’ has reveal, know about Bahubali-2 connection आ गई है अक्षय कुमार-रजनीकांत की '2.0' की रिलीजिंग डेट, जानें बाहुबली-2 कनेक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/03123638/jkjgih.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की मचअवेटेड फिल्म '2.0' की रिलीज़ डेट आ चुकी हैं. अब फैन्स को और इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. मशहूर फिल्म विश्लेषक तरण आर्दश ने इस बात की जानकारी दी है.
तरण आर्दश ने ट्वीट कर जानकारी दी है, '2.0' 27 अप्रैल 2018 को रिलीज़ होगी. पिछले साल रिलीज़ हुई बाहुबली-2 28 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी.
#BreakingNews: #2Point0 to release on 27 April 2018... Stars Rajinikanth and Akshay Kumar... Directed by Shankar.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 2, 2017
बता दें कि शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म 2010 की तमिल 'एंथीरम' का सीक्वल है. कथित तौर पर यह 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. फिल्म में अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसका संगीत ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान ने दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)