फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की अगली फिल्म 'शिकारा - ए लव लेटर फ्रॉम कश्मीर' की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है. पहले फिल्म को 21 फरवरी को रिलीज किया जाना था लेकिन अब इसे अपनी तय डेय से पहले ही रिलीज करने का फैसला लिया गया है. फिल्म को अब अगले साल 7 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण खुद विधु विनोद चोपड़ा कर रहे हैं. विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' को कश्मीर से एक प्रेम पत्र के रूप में दिखाने की कोशिश की जा रही है.


फिल्म निर्माता ने हाल ही में अपनी प्रतिष्ठित फिल्म 'परिंदा' से वीडियो और क्लिप साझा करते हुए 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया था जो आज भी भारतीय सिनेमा की एक आइकोनिक फ़िल्म है. वहीं, अब अपनी अगली फिल्म 'शिकारा' के साथ, विधु दर्शकों के सामने फिल्म-निर्माण का एक और बेहतरीन नमूना पेश करने के लिए तैयार है जहां वह जम्मू-कश्मीर पर आधारित एक कहानी पेश करेंगे.





विधु विनोद चोपड़ा की फ़िल्म "शिकारा - अ लव लेटर फ्रॉम कश्मीर" अब 7 फरवरी, 2020 में रिलीज के लिए तैयार है. फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, यह फ़िल्म विनोद चोपड़ा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है. आपको बता दें कि इस फिल्म के साथ सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'जवानी जानेमन' रिलीज होगी. फिल्म में सैफ अली खान के साथ तबु नजर आएंगी. फिल्म जवानी जानेमन की रिलीज डेट को भी बदला गया है.


ये भी पढ़ें


शुरू हुई फरहान अख्तर की मचअवेटेड फिल्म 'तूफान' की शूटिंग, निर्देशक ने शेयर किया वीडियो


जिंदगी को लेकर अमिताभ बच्चन ने लिखा ये पोस्ट, कहा- हर रोज संघर्षों से होकर गुजरना पड़ता है


लता मंगेशकर की हालत हो रही है बेहतर, लेकिन अब भी आईसीयू में भर्ती: अस्पताल सूत्र