एक्सप्लोरर
अब अगले साल होंगे 'संदीप और पिंकी फरार', टाली गई फिल्म की रिलीज डेट
अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज टल गई है. पहले यह फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 1 मार्च, 2019 को रिलीज किया जाएगा.
![अब अगले साल होंगे 'संदीप और पिंकी फरार', टाली गई फिल्म की रिलीज डेट release date postponed of film Sandeep Aur Pinky Faraar, arjun kapoor , parineeti chopra अब अगले साल होंगे 'संदीप और पिंकी फरार', टाली गई फिल्म की रिलीज डेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/31152814/parineeti.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज टल गई है. पहले यह फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 1 मार्च, 2019 को रिलीज किया जाएगा. निर्माता इस फिल्म और इसके कलाकारों की दूसरी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' के बीच पर्याप्त समय चाहते थे.
यशराज फिल्म्स में वितरण उपाध्यक्ष रोहन मल्होत्रा ने कहा, "अर्जुन और परिणीति की 'नमस्ते इंग्लैंड' इस साल दशहरा पर रिलीज होगी और निर्माताओं ने कुछ समय पहले इस तारीख की घोषणा की थी. हमारे लिए उनकी फिल्म की रिलीज को स्थानांतरित करने का अनुरोध करना गलत होगा."
उन्होंने कहा, "साथ ही, हम इन दोनों फिल्मों के बीच एक अंतर रखना चाहते थे क्योंकि इनमें समान कलाकार हैं और इस वर्ष के बेहद व्यस्त रिलीज कैलेंडर को देखते हुए, हमें लगता है कि हमारी फिल्म के लिए 1 मार्च बेस्ट डेट है." अर्जुन और परिणीति फिल्म 'इश्कजादे' के बाद 'संदीप और पिंकी फरार' में फिर से साथ दिखाई देंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)