एकेडमी अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर अवार्ड जीत चुकी फिल्म 'ग्रीन बुक' को पूरे भारत में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने एक बार फिर से रिलीज किया. रिलायंस एंटरटनेमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने एक बयान में कहा, "हम सिनेमाघरों में 'ग्रीन बुक' को फिर से लाने को लेकर उत्साहित हैं. यह हम सबके लिए गर्व का पल है."


अनिल डी. अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस एंटरटेनमेंट, स्टीवन स्पीलबर्ग और पार्टिसिपेंट मीडिया के संयुक्त उद्यम इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (मेहर्शाला अली) और सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा के लिए भी अवार्ड जीता है. इसका निर्देशन पीटर फेरेली ने किया है.


प्रियंका चोपड़ा-मेगन मर्कल की दोस्ती में दरार? डचेस के बेबी शॉवर में भी शामिल नहीं हुईं देसी गर्ल


'ग्रीन बुक' को सर्वश्रेष्ठ पिक्चर, ऑरीजिनल स्क्रीनप्ले और सहायक कलाकार में ऑस्कर मिला.


आपको बता दें कि 91वें अकादमी पुरस्कारों में सबसे आगे 'बोहेमीन राप्सोडी' रही जो अपने साथ सर्वश्रेष्ठ कलाकार, फिल्म संपादन, साउंड मिक्सिंग और साउंड एडीटिंग श्रेणियों में चार पुरस्कार लेकर गई.


अप्रैल में शादी कर सकते हैं अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा! चर्च वेडिंग को लेकर सामने आई ये डिटेल्स


इसके अतिरिक्त मैक्सिकन फिल्म 'रोमा', एक अफ्रीकी सुपर हीरो पर आधारित 'मार्वल स्टूडियोज' की 'ब्लैक पैंथर' और सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार पाने वाली 'ग्रीन बुक' ने तीन-तीन पुरस्कार अपने नाम किए.




ये भी पढ़ें: 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर किए ऐसे ट्वीट की भड़की स्वरा भास्कर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी पर बोले रणवीर सिंह- आपकी वीरता सर आंखों पर

अमिताभ बच्चन विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी पर बोले- "मैं खुश हूं", शेयर किया ये गाना

विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर बोले शाहरुख खान, "इससे बेहतर एहसास दुनिया में नहीं..."