रिलायंस एंटरटेनमेंट के उपाध्यक्ष अमिताभ झुनझुनवाला ने कहा, "सहयोगी के रूप में इम्तियाज को पाकर हम गर्व महसूस कर रहे हैं. इतनी सफलता हासिल कर लेने के बाद भी वह बहुत सादगी के साथ रहने वाले विनम्र शख्स हैं और हम साथ मिलकर शानदार फिल्में बनाने के लिए उत्साहित हैं."
फिल्म 'सोचा ना था' से आगाज करने वाले इम्तियाज ने 'जब वी मेट', 'लव आजकल', 'रॉकस्टार', 'तमाशा ', 'हाईवे' और 'जब हैरी मेट सेजल' जैसी फिल्में बनाई है. इस साझेदारी पर इम्तियाज ने कहा कि जिस तरह की कहानियों के साथ वह फिल्में बनाना चाहते हैं, उसे लेकर रिलायंस एंटरटेनमेंट और उनका नजरिया एक ही है.
रिलायंस एंटरटेनमेंट पहले ही फैंटम फिल्म्स, रोहित शेट्टी पिक्चर्ज, प्लान सी स्टूडियोज और वाई नॉट फिल्म्स के साथ साझेदारी कर चुका है.