मुंबई: जब पंजाब में आतंकवाद और अलग खालिस्तान राज्य की मांग अपने चरम पर थी, तब से लेकर अगले कई सालों तक अनेकों जानलेवा आतंकवादी हमला झेलने वाले मनिंदर सिंह बिट्टा पर रिलायंस एंटरटेनमेंट ने एक बायोपिक बनाने का एलान आज मुंबई में किया है. रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ निर्माता शैलश सिंह इस फिल्म को साझेदारी में प्रोड्यूस करेंगे.


मनिंदर सिंह बिट्टा पंजाब के मुख्यमंत्री रहे व आतंकवादी हमले में मारे गये बेअंत सिंह की सरकार में मंत्री रहने के अलावा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे चुके हैं. फिलहाल वो ऑल इंडिया ऐंटी - टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष हैं.


उल्लेखनीय है कि खुद पर बनने जा रही बायोपिक के एलान के वक्त मनिंदर सिंह बिट्टा भी मौजूद थे. बमों से हुए 15 जानलेवा हमले में बच गये, लेकिन अपनी एक टांग गंवाने वाले बिट्टा ने कहा कि उन्हें कभी बमों, गोलियों और मौत से डर नहीं लगा, बल्कि उन्हें 'राजनीतिक आतंकवाद' से डर लगता है.


अपनी इस बात को समझाते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं और आम लोगों को, समाज को इस बात का पता तक नहीं चलता है. उन्होंने कहा कि 'राजनीतिक आतंकवाद' और इनसे उपजी साजिशों से होने वाली मौतों से बुरा और कुछ भी‌ नहीं हो सकता है और इसी बात से उन्हें सबसे ज्यादा डर लगता है.






इस मौके पर मनिंदर सिंह बिट्टा ने आतंकवाद से निपटने‌ के‌ लिए मोदी सरकार‌ की नीतियों की तारीफ करते हुए पाकिस्तान पर भारत द्वारा किये गए सर्जिकल स्ट्राइक की भी तारीफ की. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटाये जाने का भी समर्थन किया.


हालांकि मनिंदर सिंह बिट्टा पर बनने वाली बायोपिक का अभी तक नाम नहीं रखा गया है और न ही अभी इस बात का एलान किया गया है कि फिल्म में मनिंदर सिंह बिट्टा का रोल कौन-सा अभिनेता निभाएगा. मगर एक सवाल के जवाब में बिट्टा ने बताया कि उन्हें बतौर एक्टर अजय देवगन बेहद पसंद हैं और वे अजय की फिल्म 'लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह' में उनके अभिनय के कायल हैं.