(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Remembering Irrfan Khan: इरफान खान के अभिनय से प्रभावित थे क्रिस प्रैट, 'जुरासिक पार्क' में साथ आए थे नजर
Chris Pratt Remembers Irrfan Khan: क्रिस प्रैट अभिनीत 'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' रिलीज होने में सिर्फ एक महीना दूर है. क्रिस प्रैट ने जुरासिक पार्क के सह-कलाकार इरफान खान और उनकी शानदार उपस्थिति की सराहना की.
Chris Pratt Remembers Irrfan Khan: क्रिस प्रैट अभिनीत 'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' रिलीज होने में सिर्फ एक महीना दूर है. थ्रीक्वेल का तीसरा भाग आखिरी फिल्म जुरासिक पार्क: फॉलन किंगडम के बाद दुनिया में इन सभी डायनासोरों को मुक्त करने के साथ समाप्त होगा. इसी के बीच अब फिल्म के लीड क्रिस सह-कलाकार और बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के बारे में बात करते हैं.
2015 में रिलीज़ हुई फिल्म जुरासिक पार्क में अभिनय करने वाले इरफान ने हर भारतीयों को गर्व से भर दिया था. हालांकि, उनका असामयिक निधन हमारे दिलों में एक बहुत बड़ा खालीपन छोड़ गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ अपनी हालिया बातचीत के दौरान, अभिनेता क्रिस प्रैट ने जुरासिक पार्क के सह-कलाकार इरफान खान और उनकी शानदार उपस्थिति की सराहना की. उन्होंने कहा, " इरफान सही मायनों में एक सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे. वो बिल्कुल जमीन से जुड़े थे. उनकी शालीनता का कोई मुकाबला नहीं है. वो शालीन भी थे और बेहद पावरफुल भी, एक ही साथ इन दोनों का मिलना जरा मुश्किल होता है. लेकिन किसी में अगर दोनों हों तो उन्हें शालीन ही कहा जाएगा. वो बहुत कम करते थे लेकिन उनका कम भी बहुत होता था''.
View this post on Instagram
इरफ़ान खान के बारे में और बात करते हुए, सह-कलाकार क्रिस प्रैट ने कहा, “वो बस अपनी उपस्थिति से ही किरदार में जान फूंक देते थे. ये उनका करिज्मा था जो उनके छोटे से किरदार को भी अहम बना देता था. वो बस अपना एक आइब्रो उठाते और सीन अपने आप स्ट्रांग बन जाता.. ”
दुनिया, खासकर बॉलीवुड ने कैंसर से दो साल की लड़ाई के बाद 2020 में अपना रत्न इरफान खान खो दिया. अभिनेता ने अपना अंतिम अद्भुत प्रदर्शन 2020 की रिलीज़ 'अंग्रेज़ी मीडियम' में दिया. बता दें कि इरफान ने 2015 में रिलीज़ हुई 'जुरासिक पार्क' में मसरानी कॉर्पोरेशन के सीईओ साइमन मसरानी की भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें