Jason Watkins Commits Suicide: घर में मिला Remo D'Souza के साले का शव, फांसी लगाकर की आत्महत्या
Jason Watkins Commits Suicide: बॉलिवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साले जेसन वॉटकिन्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है.
![Jason Watkins Commits Suicide: घर में मिला Remo D'Souza के साले का शव, फांसी लगाकर की आत्महत्या Remo D Souza brother-in-law Jason Watkins commits suicide by hanging ANN Jason Watkins Commits Suicide: घर में मिला Remo D'Souza के साले का शव, फांसी लगाकर की आत्महत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/a1d5049d536089a6022ffb3dac8b4d73_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jason Watkins Commits Suicide: जाने-माने कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा के साले जेसन वॉटकिन्स का शव आज मुम्बई के मिल्लत नगर के घर पर बरामद किया गया. उन्होंने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोपहर में ओशिवरा पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उनका शव विले पार्ले स्थित कूपर अस्पताल भेजा दिया था, जहां उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि एक अर्से से जेसन की तबीयत खराब थी और शायद इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया होगा.
रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल रेमो डिसूजा ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनके भाई अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने अपने भाई जेसन की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा- "क्यों? आखिर तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया? मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगी."
एबीपी न्यूज़ ने जेसन की मौत को लेकर जब उनकी बहन लिजेल को फोन किया, तो उन्होंने इस संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. बाद में एक वॉट्सऐप मैसेज के जरिए उन्होंने कहा, "इस वक्त मैं काफी डिस्टर्ब हूं और कुछ भी बोलने की हालत में नहीं हूं, सॉरी." जेसन ने रेमो की कई फिल्मों में उन्हें लम्बे समय तक असिस्ट भी किया था. अपने भाई जेसन और मां की एक अन्य तस्वीर को साझा करते हुए लिजले ने लिखा "सॉरी मां, मैं तुम्हारी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई."
इस बीच, जब एबीपी न्यूज़ ने जेसन की मौत के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए कूपर अस्पताल से संपर्क किया, तो एक सूत्र ने पोस्टमार्टम के लिए जेसन का शव को कूपर अस्पताल लाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी उनके शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है और ऐसे में फिलहाल वे उनकी मौत की वजहों के बारे में नहीं बता पाएंगे." रेमो और लिजेल इस वक्त गोवा में हैं जो किसी की शादी में शामिल होने के लिए वहां गये हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)