नई दिल्लीः महाराष्ट्र में इन दिनों गणेशोत्सव की काफी धूम है. बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज ने अपने घरों में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की है. वहीं हर साल की तरह इस साल भी मुंबई के लालबाग में प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणपति उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है.


जहां गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान लालबाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने इस रक्तदान शिविर में भाग लिया है. जिसके लिए उनका सराहना हो रही है.





फिल्म निर्माता रेमो डिसूजा ने सोमवार को मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणपति उत्सव में रक्तदान किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी सराहना कर रहे हैं.


तस्वीर शेयर करने के साथ ही रेमो ने लिखा, "बप्पा ने हमेशा हम पर अपना आशीर्वाद बरसाया है. लालबागचा राजा गणपति उत्सव के दौरान रक्तदान और प्लाज्मा दान अभियान एक बहुत अच्छी पहल है. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि इसमें भाग ले सका." रेमो ने इसके साथ ही किट भी दान की जिसमें मास्क, हेड कवर, अल्कोहल वाइप्स, दस्ताने, शू कवर और सैनिटाइजर शामिल थे.





बते दें कि रेमो डिसूजा के घर पर भी गणेश चतुर्थी मनाई गई है. रेमो डिसूजा ने अपने घर पर भगवान गणेश की मूर्ती की स्थापना की थी. जिसका पूजा के बाद घर पर ही विसर्जन कर दिया गया. रेमो डिसूजा ने इससे जूड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.





इसे भी देखेंः
एक महीने देरी से शुरू होगा 'बिग बॉस 14' का प्रसारण, भारी बारिश के चलते घर का रिपेयर वर्क हुआ स्थगित


कंगना रनौत ने किया था सुशांत सिंह और इरफान खान के साथ काम करने से मना, सामने आई ये वजह