मुंबई: कोरियोग्राफर निर्देशक रेमो डिसूजा ने बॉलीवुड में अपनी यात्रा को रोलर कोस्टर के रूप में वर्णित किया है. उनका कहना है कि उनकी कठिन यात्रा के कारण वह जमीनी स्तर से जुड़े हैं और दूसरों के प्रति सहानुभूति रखते हैं.
इसके अलावा, उनका कहना है कि कड़ी मेहनत की वजह से ही उन्होंने सफलता प्राप्त की है. बेंगलुरू के एक मध्यम वर्गीय परिवार से आए रेमो को बॉलीवुड डांस सीक्वेंस तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा.
रेमो ने कहा, "यह रोलर कोस्टर यात्रा की तरह है और यहां तक पहुंचना आसान नहीं है. लेकिन मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मैंने जिंदगी के अच्छे बुरे दोनों पल देखे हैं, इसलिए मैंने विनम्रतापूर्वक और कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त की है. मेरी सफलता संघर्ष की वजह से है."
रेमो 'आरडीज वर्ल्ड' नामक अपने निजी मोबाइल एप के साथ आए. इससे कई नौजवान डांसर्स और कोरियोग्राफरों को उनकी गतिविधियों से जुड़ने में मदद मिलेगी.
वह इस एप के जरिए नए डांसर्स को बॉलीवुड का आसान रास्ता दिखाना चाहते हैं.