मुंबई: फिल्म 'रेस 3' अगले हफ्ते रिलीज होने वाली है और इस फिल्म की स्टारकास्ट इसके प्रमोशन केलिए जी जान से जुट गई है. इस सीरिज की पिछली फिल्मों में सैफ अली खान की काफी तारीफ हुई है. इसमें उनकी जगह सलमान खान है. तो जाहिर सी बात है तुलना तो होगी. लेकिन दोनों एक्टर्स की तुलना पर रेस-3 के डायरेक्टर रेमो डिसूजा का कहना है कि सलमान खान और सैफ अली की तुलना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा, "दोनों अलग-अलग तरह की शख्सियतें हैं. सैफ ने फिल्म के पहले दो पार्ट में बेहतरीन काम किया है और अब सलमान की बारी है."


इससे पहले रेमो ने कहा था कि 'रेस 3' से पहले की दो फिल्मों में सैफ ने अच्छा काम किया है लेकिन इस बार दर्शकों को सलमान का तड़का देखने को मिलेगा और मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि सलमान के स्टंट के सामने लोग सैफ को भूल जाएंगे. रेमो कहते हैं कि सैफ और सलमान बहुत अलग-अलग शख्सियतें हैं इसलिए दोनों कलाकारों की तुलना करना ठीक नहीं होगा. दोनों की अलग तरह की फैन फॉलोइंग है.



रेमो ने हाल ही में बताया, "रेस 3 पहली दोनों फिल्मों से काफी अलग है, इस बार सलमान ने फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं. फिल्म में डांस और एक्शन का मिला जुला तड़का देखने को मिलेगा, कुल मिलाकर यह मसालेदार फिल्म है."


फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, जैकलिन फर्नाडिज, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम जैसे सितारें हैं.


फिल्म 15 जून को रिलीज हो रही है.