तलाक के बाद उठ गया था रिश्ते पर से भरोसा! फिर Ashutosh Rana के प्यार में कैसे पड़ीं Renuka Sahane
Renuka Sahane and Ashutosh Rana Love Story: साल 1994 में रेणुका को फिल्म 'हम आपके हैं कौन' से लोकप्रियता मिली. लेकिन निजी जिंदगी ने एक्ट्रेस को कभी चैन नहीं मिला.
![तलाक के बाद उठ गया था रिश्ते पर से भरोसा! फिर Ashutosh Rana के प्यार में कैसे पड़ीं Renuka Sahane Renuka Sahane Had lost trust in the relationship after the divorce actress how fall in love with Ashutosh Rana तलाक के बाद उठ गया था रिश्ते पर से भरोसा! फिर Ashutosh Rana के प्यार में कैसे पड़ीं Renuka Sahane](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/4842b9ab04082f5befcf81909f0549811677831997773632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Renuka Sahane and Ashutosh Rana Love Story: टीवी और बॉलीवुड में एक जाना-माना नाम रेणुका सहाणे आज आशुतोष राणा के साथ खुशी-खुशी अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस की पहली शादी चल नहीं पाई. तलाक के बाद उनका रिश्ते पर से विश्वसा उठ गया था. लेकिन प्यार कहने से आता या जाता नहीं है. रेणुका को आशुतोष राणा से फिर से प्यार हुआ और इसके बाद उन्होंने बीती लाइफ को कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
रेणुका को आखिरी बार गोविंदा नाम मेरा (2022) में विक्की कौशल की मां की भूमिका निभाते हुए देखा गया था. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी ही फिल्म 'त्रिभंगा' (2021) में अपनी निजी जिंदगी को विस्तार से दिखाया है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हिंदी फिल्म में काजोल ने काम किया था. रेणुका के पिता विजय सहाणे भारतीय नौसेना में अधिकारी रहे. मां शांता गोखेल लेखिका हैं. इनके अलग होने की कहानी 'त्रिभंगा' की कहानी में सामने आई. इसी बीच रेणुका का बचपन भी बीता.
अपने बचपन के बारे में बात करते हुए रेणुका ने एक इंटरव्यू में कहा, "शुरुआत में मैं लोगों से डरती थी. क्योंकि सभी ने मुझे बिछड़े माता-पिता की संतान के रूप में देखा. मैंने स्कूल में ताने सुने. शिक्षकों ने भी मेरी स्थिति का फायदा उठाया. मां का सरनेम क्या है, यह पूछने में सब मजे लेते थे. मैंने इन सब बातों को 'त्रिभंगा' में रखा है. यह मेरे पूरे जीवन का अनुभव है."
कैसे हुआ रेणुका को आशुतोष से प्यार?
साल 1994 में रेणुका को फिल्म 'हम आपके हैं कौन' से लोकप्रियता मिली. लेकिन निजी जिंदगी ने एक्ट्रेस को कभी चैन नहीं मिला. मराठी नाटककार विजय केनकर से तलाक के बाद, उन्हें अभिनेता आशुतोष राणा से प्यार हो गया. एक इंटरव्यू में आशुतोष राणा ने कहा, "पहली मुलाकात के बाद मैंने ठान लिया था कि मैं रेणुका को आई लव यू कहने को मजबूर कर दू्ंगा."
एक किस्सा सुनाते हुए उन्होंने बताया, "रेणुका गोवा में शूटिंग कर रही थी तो मैंने उन्हें फोन पर एक कविता सुनाई. इस कविता में मैंने इकरार, इनकार, खामोशी, खालीपन और झुकी निगाहें... सबकुछ लिखा था. इस कविता को सुनने के बाद रेणुका ने मुझे आई लव यू कह दिया था. ये सुनकर मैं खुशी से पागल हो गया था."
एक्ट्रेस ने 35 साल की उम्र में दूसरी बार शादी की. आशुतोष के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले की जिंदगी से सीखा है. अब बहुत समय बीत चुका है.
यह भी पढ़ें- Armaan Malik की दोनों पत्नियों ने पैदा होते ही खो दिए तीनों बच्चे? पायल और कृतिका ने इन खबरों पर तोड़ी चुप्पी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)