'डैम एक्ट्रेस' कहे जाने पर रेणुका शहाणे ने लगा दी ट्रोल की क्लास, पहले बताया फर्क और फिर...
सोशल मीडिया यूजर ने रेणुका शहाणे को डैम एक्ट्रेस कहा जिसके बाद रेणुका ने सोशल मीडिया पर इस यूजर की बेहद दिलचस्प अंदाज में क्लास ले ली.
बॉलीवुड अभिनेत्री रेणुका शहाणे हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध करने के कारण चर्चाओं में थीं. अब एक बार फिर से अपनी बेबाकी को लेकर रेणुका लाइमलाइट में आ गई हैं. दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने रेणुका को 'डैम एक्ट्रेस' कह दिया था जिसके बाद रेणुका ने इस यूजर की सख्ती के साथ क्लास लगा दी.
यूजर ने मंगलवार को कहा, "रेणुका तुम सिर्फ एक डैम एक्ट्रेस हो." दिलचस्प ये रहा कि रेणुका ने तुरंत उस यूजर को सुधारते हुए 'डैम' (बांध) और 'डैम' (लानत) में स्पेलिंग का अंतर समझाया.
अभिनेत्री ने कहा, "क्या तुम डैम (लानत) कहना चाहते थे? क्योंकि डैम (बांध) नदी के प्रवाह को रोकने और बिजली बनाने के काम आता है. तुम मुझे यह वाला डैम (बांध) नहीं कहना चाहते थे, क्यों सही है ना? क्योंकि यदि मैं चाहूं, तो भी यह नहीं बन सकती हूं. ये जीवत नहीं होते हैं. डैम (लानत)! अब क्या मैं तुम्हारे वाक्य को सही कर सकती हूं? 'तुम सिर्फ एक डैम एक्ट्रेस' हो यह सही है! और हां मैं हूं."
Do you mean "damn"? Dams are built over rivers, to harness electricity. You don't mean I'm a dam, right? Even if I wanted to be, I couldn't. They are non living things. Damn! Now may I correct your sentence? "You are just a damn actress" Yes I am! And I'm damn good! https://t.co/pJ3LSgUc04
— Renuka Shahane (@renukash) December 17, 2019
आपको बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री ने प्रधानमंत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने सभी से नागरिकता संशोधन अधिनियम पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने और शांति बनाए रखने की अपील की थी.
Sir, please ask people to stay away from all your IT cell Twitter handles then. They spread the most amount of rumours, falsehoods and are totally against brotherhood, peace and unity. The real."tukde tukde" gang is your IT cell sir. Please stop them from spreading hate 🙏🏽🙏🏽 https://t.co/bMaXDFnvsP
— Renuka Shahane (@renukash) December 16, 2019
प्रधानमंत्री को जवाब देते हुए रेणुका ने ट्वीट कर कहा था, "सर, कृपा करके लोगों से कहें कि वह आपके आईटी सेल वाले ट्विटर हैंडल से दूर रहें. वे अफवाहों और झूठी बातों का सबसे अधिक प्रसार करते हैं और पूरी तरह से भाईचारे, शांति और एकता के खिलाफ हैं. असल में टुकड़े-टुकड़े गैंग आपके आईटी सेल में है सर. कृपया उन्हें नफरत फैलाने से रोकें."
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड: