प्रियंका चोपड़ा ने जब से सलमान खान की फिल्म 'भारत'  छोड़ी है तब से ही दोनों के बीच की अनबन की खबरें सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स लगातार दावा कर रहे हैं कि सलमान खान अब प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करना नहीं चाहते. हाल ही में न्यूज पोर्टल बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो प्रियंका के हाथ से सलमान के कारण एक बिग बजट फिल्म निकल गई है.

बीते दिनों करण जौहर के शो में पहुंची प्रियंका चोपड़ा ने ये खुलासा किया था कि वो जल्द भंसाली के साथ नजर आ सकती हैं. लेकिन अब लगता है उनके हाथ से ये फिल्म निकल गई है. रिपोर्ट्स का दावा है कि भंसाली को सलमान और प्रियंका में से एक को चुनना था और उन्होंने सलमान को चुना.



हालांकि इन रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है इसे लेकर कुछ भी कह पाना फिलहाल मुश्किल है. सलमान खान निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहे हैं ये सही और ये भी सही है कि प्रियंका किसी फिल्म के सिलसिले में भंसाली से बात कर रही थी. लेकिन फिलहाल ये कह पाना मुश्किल है कि ये दोनों एक ही फिल्म से जुड़े हुए हैं या नहीं.

हालांकि बीते दिनों सलमान खान फिल्म 'भारत' के प्रमोशन के दौरान कहा था कि वो प्रियंका से नाराज नहीं हैं और अगर उन्हें कोई अच्छा ऑफर मिलता है ये तो दोनों साथ में काम भी करते नजर आ सकते हैं.



आपको बता दें कि कैटरीना कैफ से पहले भारत में प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली थीं. फिल्म की आधिकारिक अनाउंसमेंट भी कर दी गई थी लेकिन निक संग शादी के चलते प्रियंका ने इस फिल्म से वॉक आउट कर दिया था. जिसके बाद कैटरीना कैफ को इस फिल्म के लिए साइन किया गया था. अब फिल्म रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है.