Republic Day 2019: पूरा देश आज देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है. ये भावना तब और कई गुना बढ़ जाती है जब हमारे कानों में देशभक्ति के गाने और उनकी धुन पहुंच जाती है. ये दिन हर भारतीय नागरिकों के लिए देश की अखंडता और गौरव का प्रतीक है. इस ओज से भरी उमंग को अक्सर लोग संगीत से जोड़ कर अपनी देशभक्ति की भावना जाहिर करते हैं. लता मंगेशकर से लेकर ए आर रहमान तक संगीत से जुड़ी ऐसी कई हस्तियों ने अपनी गायिकी के माध्यम से इस दिन को खास तौर पर मनाने जरिया दिया है. इन देशभक्ति भरे गानों को गुनगुना कर हर शख्स अपने अंदर देशभक्ति की भावनाओं को भर कर इस दिन को जी लेना चाहता है.


आइए आपको बताते हैं वो कौन से दस देशभक्ति गाने हैं जिन्हें आज के दिन हर हिन्दुस्तानी सुनना पसंद करेगा.


इसी महीने रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का गाना 'मै लड़ जाना'. ये ऐसा गाना है जिसे एक बार सुनने के बाद हर कोई बार बार सुनना पसंद करता है. गाने के लिरिक्स जोश भर देने वाले हैं.



पिछले साल रिलीज हुई आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' का गाना 'ऐ वतन' भी इस मौके पर आपके दिल को छू लेगा.

इसी गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' का 'भारत' सुनकर बी आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

'मणिकर्णिका' का गाना 'विजयी भव' भी आपके भीतर देश प्रेम की एक बेहद शानदार भावना जगाने में कामयाब है.

ए आर रहमान का प्रसिद्ध देशभक्ति गाना 'मां तुझे सलाम' को कोई भी हिन्दुस्तानी कभी भुला पाएगा. इस गाने की धुन हर देशभक्त के रोंगटे खड़े करने पर मजबूर कर देती है.



आमिर खान और काजोल की फिल्म 'फना' का गाना 'देश रंगीला रंगीला'.



बेहतरीन धुनों से सजे 'चक दे इंडिया' फिल्म का मशहूर टाइटल ट्रैक देशभक्ति का जोश भर देने वाला है. इस गाने को सलीम-सुलेमान की जोड़ी ने बनाया है.



ए आर रहमान जैसे दिग्गज संगीतकार ने देशभक्ति गाने की विधा में बेहतरीन योगदान दिया है. फिल्म 'रंग दे बसंती' का टाइटल ट्रैक देशवासियों के अंदर जोश और जुनून भरने के लिए काफी है.



ए आर रहमान यहीं नहीं रुकते हैं. वह अपनी एक और बेहतरीन पेशकश से हर हिन्दुस्तानी के दिल में जोश जगाने के लिए तैयार हैं. फिल्म 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' का गाना 'पगड़ी संभाल जट्टा' को सुनने मात्र से देशभक्तों का रोम-रोम देशभक्ति के लिए झूम उठेगा.



आमिर खान की टीवी सीरीज 'सत्यमेव जयते' का टाइटल ट्रैक देश के लिए कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करता है. यह गाना भीतर ही भीतर खुद के इतने महान देश में पैदा होने की कीस्मत को शुक्रिया भी कहता है.



और अंत में उस गाने को कैसे नजर अंदाज़ किया जा सकता है. जिसे देशभक्ति गानों में सबसे सम्मान की नज़रों से देखा जाता है. इस गाने को सुन कर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की भी आखों में आंसू आए थे. वह देशभक्ति गीत है 'ऐ मेरे वतन के लोगों' जिसे भारत रत्न लता मंगेश्कर ने गाया था