Republic Day 2024: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को सिल्वर स्क्रीन पर जबरदस्त एक्शन करते देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुई था जिसने हिंट दे दिया है कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ कॉमेडी की साथ हाई ऑक्टेन एक्शन का फुल डोज देने वाली है. वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म के लीड स्टार्स अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने कुछ मेजर देशभक्ति गोल्स को सेट करते हुए वीडियो शेयर किए हैं.

Continues below advertisement


अक्षय-टाइगर ने हाथों में तिरंगा लिए सेलिब्रेट किया रिपब्लिक डे
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि दोनों स्टार्स फिलहाल जॉर्डन में अपनी अपकमिंग फिल्म  ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं. भले ही वे अपने देश से दूर हैं लेकिन विदेशी जमीन पर भी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने गणतंत्र दिवस मनाया. वीडियो में दोनों स्टार्स अपने हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं.


वीडियो में एयरलिफ्ट स्टार ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई हुई है. वहीं दूसरी ओर हीरोपंती एक्टर ने बेज कलर की पैंट के ऊपर सफेद शर्ट पहनी हुई है. बैकग्राउंड में बज रहे वंदे मातरम गाने के साथ अक्षय और टाइगर का ये वीडियो यकीनन रगो में देशभक्ति की भावना जगा देता है.


 






कब रिलीज होगी ‘बड़े मियां छोटे मियां’
‘बड़े मियां छोटे मियां’ का हाल ही में दमदार टीजर रिलीज हुआ था. टीजर से साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन के विलेन के रोल की झलक भी मिली जिसमें वे कहते नजर आए प्रलय आने वाली है. इसके बाद टीजर में अक्षय और टाइगर की हाथों में गन लिए हुए धमाकेदार एंट्री होती है जो दुश्मनों के छक्के छुड़ाते नजर आते हैं. ओवरऑल टीजर से झलक मिल गई कि ये फिल्म फुल एक्शन पैक्ड है. वहीं टीजर के  साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.



बड़े मियां छोटे मियां’ की स्टार कास्ट
‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा अहम रोल प्ले करते नजर आएंगें.


ये भी पढ़ें: देशभक्ति का जुनून भरती हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, इन OTT प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी ये बेहतरीन कहानियां