Republic Day 2024 Songs: 'ऐ वतन' से लेकर 'तेरी मिट्टी' तक... देशभक्ति से भरपूर ये गानें भर देंगे जोश
Republic Day 2024 Songs: इस साल हम 76वां रिपब्लिक डे मनाने जा रहे हैं. हिंदी सिनेमा में ऐसे अनगिनत गाने हैं जो देशभक्ति से भरपूर हैं और आप इन गानों के साथ अपने गणतंत्र दिवस को और भी खास बना सकते हैं.
![Republic Day 2024 Songs: 'ऐ वतन' से लेकर 'तेरी मिट्टी' तक... देशभक्ति से भरपूर ये गानें भर देंगे जोश Republic Day 2024 Song Patriotic Bollywood Hindi Songs to Celebrate 26 January India 76th Republic Day Republic Day 2024 Songs: 'ऐ वतन' से लेकर 'तेरी मिट्टी' तक... देशभक्ति से भरपूर ये गानें भर देंगे जोश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/24/5feedd56038d908dddbb4804de50e2fe1706092355315646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Republic Day 2024 Songs: 26 जनवरी को हर साल पूरा देश धूमधाम से रिपब्लिक डे मनाता है. देश का संविधान लागू होने की खुशी में बच्चा-बच्चा तिरंगा लहराते और देशभक्ति से भरपूर गानों पर झूमते हुए इस दिन को सेलिब्रेट करता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही हिंदी गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो देशभक्ति से भरपूर हैं.
फिल्म 'केसरी' साल 2019 में रिलीज हुई थी. इसका गाना 'तेरी मिट्टी' लोगों को काफी पसंद आया था. बी प्राक की आवाज में गाया हुआ ये गाना देशभक्ति से भरा है. ये देश के लिए मर-मिट जाने के लिए इंस्पायर करता है.
ऐ वतन
मेघना गुलजार की फिल्म 'राजी' देश के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाने वाली एक लड़की की कहानी है. इस फिल्म का गाना 'ऐ वतन' लोगों के दिल में उतर गया था. गाने को गुलजार ने लिखा है और सुनिधि चौहान मे इसे अपनी आवाज दी है.
इंडिया वाले और चक दे इंडिया
शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का गाना 'इंडिया वाले' आपको देश के प्यार में नाचने के लिए मजबूर कर देगा. विशाल ददलानी, केके, शंकर महादेवन और नीति मोहन की आवाज में ये गाना जोश भरने का दम रखता है. शाहरुख खान की एक और फिल्म 'चक दे इंडिया' भारत प्रेमियों के पसंदीदा गानों में से एक है.
संदेसे आते हैं
फिल्म 'बॉर्डर' का गाना 'संदेसे आते हैं' भले ही काफी पुराना हो गया हो लेकिन आज भी ये सुनने के बाद लोगों में देश प्रेम जाग उठता है. लोग इस गाने को गुनगुनाना पसंद करते हैं.
वंदे मातरम
वरुण धवन स्टारर फिल्म 'एबीसीडी 2' का गाना 'वंदे मातरम' देशप्रेम की भावना जगाने वाला गाना है. इस गाने को रिपब्लिक डे पर एंजॉय किया जा सकता है. इसके अलावा 'आई लव माई इंडिया', 'सलाम इंडिया', 'मां तुझे सलाम' और ना जाने कितने ही हिंदी गाने देशभक्ति से भरपूर हैं और देशवासियों में देश प्रेम की भावना जगाने का काम करते हैं,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)