'शोले' में बसंती के स्टंट के पीछे ये थीं असली स्टार, घुड़सवारी से लेकर गुलाटी तक हर सीन में लगी थीं परफेक्ट
Sholay: हेमा मालिनी की शोले खूब पसंद की गई थी. इस फिल्म में हेमा मालिनी को स्टंट करता देख हर कोई चौंक गया था. पर क्या आपको पता है वो हेमा मालिनी की जगह वो कोई और महिला थीं.
!['शोले' में बसंती के स्टंट के पीछे ये थीं असली स्टार, घुड़सवारी से लेकर गुलाटी तक हर सीन में लगी थीं परफेक्ट reshma pathan was behind hema malini stunt in sholay once ramesh sippy revealed 'शोले' में बसंती के स्टंट के पीछे ये थीं असली स्टार, घुड़सवारी से लेकर गुलाटी तक हर सीन में लगी थीं परफेक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/11/81d9023920aa71dd90a3bcded871e3411731315247513355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hema Malini Body Double: शोले अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म ने सभी का दिल जीत लिया था. शोले फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और आज भी ये लोगों की फेवरेट फिल्म की लिस्ट में शामिल है. शोले में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी जया बच्चन,संजीव कुमार और अमजद खान लीड रोल में नजर आए थे.
शोल में हेमा मालिनी ने बंसती का किरदार निभाया था. फिल्म में हेमा मालिनी के जबरदस्त स्टंट नजर आए थे. मगर जो दिखता है वैसा हो ये जरुरी नहीं है शोले में हेमा मालिनी नहीं बल्कि उनकी बॉडी डबल थीं. सारे स्टंट रेश्मा पठान ने हेमा मालिनी की जगह किए थे. रेश्मा एक बार अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में आईं थीं. जहां पर सभी ने रेश्मा की खूब तारीफ की थी.
रेश्मा ने किया था खतरनाक स्टंट
कौन बनेगा करोड़पति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें अमिताभ बच्चन कहते हैं- शोले में आपने देखा होगा जहां कहीं भी हेमा जी कभी घोड़ों के पास कभी गुलाटी खा रही हैं, इधर-उधर जा रही हैं. उनकी जगह रेश्मा जी थीं.
View this post on Instagram
ऐसे दिया था खतरनाक शॉट
रमेश सिप्पी वीडियो में बताते नजर आ रहे हैं कि एक इन्होंने इतना डेंजरस शॉट दिया. एक जगह से घोड़ी आ रही है, ये बच्ची को रास्ते से उठाकर घूम जाती हैं और घोड़ी निकल जाती है. वो बहुत ही शानदार शॉट था.
इस वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं. कई लोग रेश्मा की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ हेमा मालिनी के बारे में भी बोल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- माशल्लाह बहुत खूब. वहीं दूसरे ने लिखा-और फिर भी इन्हें अच्छी फीस नहीं मिलती है. एक ने लिखा- हेमा ने उनक तारीफ नहीं की.
ये भी पढ़ें: एक फिल्म ने बना दिया था इंडस्ट्री का सबसे बड़ा विलेन, फिर मोटापे ने तबाह कर दिया था करियर, नहीं बचा था काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)