कलाकार : आलिया भट्ट, वरुण धवन, गिरीश कर्नाड, मोहित मारवाह, साहिल वैद
डायरेक्टर : शशांक खेतान
बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ रिलीज हो गई है. यह 2014 में आई 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' का सीक्वल है. 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में भी वरुण धवन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थे. आइए जानते हैं फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ समीक्षकों की नजर में कैसी है?
1. वेबसाइट नवभारत टाइम्स ने फिल्म को 2.5 स्टार दिए हैं. वेबसाइट के मुताबिक फिल्म में समाजिक मुद्दों की भरमार है जिसे सही से हैंडल किया गया है. वरुण और आलिया ने फिल्म में शानदार काम किया है. डायलॉग फिल्म का मजबूत पक्ष है. समीक्षक के मुताबिक फिल्म में आलिया और वरुण ने अच्छी एक्टिंग की है. वेबसाइट के मुताबिक फिल्म के कलाइमैक्स का अंदाजा होने के बावजूद ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ अपनी चकाचौंध और मजेदार डायलॉग की वजह से दर्शकों को बांधे रखती है.
2. आजतक की समीक्षा के मुताबिक फिल्म का डायरेक्शन शशांक खेतान ने शानदार ढंग से किया है. ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में लड़के-लड़की के बीच का अंतर और दहेज के मुद्दे को उठाया गया है जो शायद लोगों की आंखें खोलने का काम करे. छोटे शहरों को फिल्म में जिस तरह से दिखाया गया है वह लोगों को पसंद आएगा. समीक्षक के मुताबिक फिल्म का कमजोर पहलू इसकी कहानी है. कई सीन बनावटी से लगते हैं. बावजूद इसके वेबसाइट ने फिल्म को 3 स्टार दिए हैं.
3. दैनिक जागरण के लिए फिल्म की समीक्षा अजय ब्रह्मात्मज ने की है. उनके मुताबिक मल्टीप्लेक्स-सिंगल स्क्रीन और छोटे-बड़े शहर के दर्शक फिल्म को पसंद करेंगे. वे लिखते हैं कि निर्देशक शशांक खेतान की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ रियलिस्टिक फिल्म नहीं है. सभी कैरेक्टर लार्जर दैन लाइफ है. एक्टिंग और परफारमेंस में लाउडनेस है बावजूद इसके फिल्म अपना संदेश कह जाती है. इस फिल्म को उन्होंने 3.5 स्टार दिए हैं.
4. वेबसाइट जनसत्ता के मुताबिक ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ की स्क्रिप्ट मजेदार है और दर्शकों को बांधे रखती है. फिल्म समाजिक संदेश भी देती है. समीक्षक के मुताबिक यह फिल्म आलिया और वरुण की हिट फिल्म कही जा सकती है. जनसत्ता ने फिल्म को 3 स्टार दिए हैं.
नवभारत टाइम्स ने ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ को 2.5 स्टार, आजतक ने 3 स्टार, दैनिक जागरण ने 3.5 स्टार और जनसत्ता ने 3 स्टार दिया है. इस तरह से फिल्म की औसत रेटिंग 3 है. हमारी तरफ से भी फिल्म को दिए जाते हैं 3 स्टार.