बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'संजू' आज रिलीज हो गई है. रणबीर कपूर के मुख्य किरदार वाली यह फिल्म संजय दत्त के जीवन पर बनी है. इसी वजह से लोगों में इस फिल्म को देखने को लेकर एक खास तरह का उत्साह देखा जा रहा है. फिल्म का पहला शो खत्म होने के बाद इसे तमाम समीक्षकों ने अपना रिव्यू देना भी शुरू कर दिया है.
इस फिल्म में जहां रणबीर कपूर मुख्य किरदार निभा रहे हैं, तो वहीं अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, प्रवेश रावल, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, दिया मिर्जा की भूमिका भी निर्णायक है. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के पत्रकार रोहित वत्स ने 'संजू' को 5 में से 2.5 स्टार देते हुए रणबीर के किरदार को इस फिल्म की आत्मा बताया है.
उन्होंने बताया है, ''संजू की शुरुआत में ही इस बात को साफ कर दिया जाता है कि यह फिल्म संजय दत्त की इमेज में सुधार लाने के लिए पेश नहीं की गई है.''
Twitter Reaction on Sanju Movie: कुछ ने कहा शानदार, तो किसी ने कहा ज़िंदगी की सबसे अच्छी फिल्म
एनडीटीवी के लिए सैबल चटर्जी ने फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए हैं. उनका मानना है कि फिल्म में रणबीर कपूर ने सबसे शानदार काम किया है, जबकि बाकी किरदार उस तरह से चमक ने बिखेर पाए हैं.
फर्स्ट पोस्ट के लिए श्वेता रामाकृष्णन ने भी रणबीर कपूर के किरदार की सबसे ज्यादा तारीफ की है. हालांकि उनका कहना है कि संजू सिर्फ संजय दत्त के बारे में नहीं है. उनका कहना है कि यह फिल्म बताती है कि कैसे एक पिता बेटे के प्याार और नैतिकता के बीच में जूझता रहता है.
आज बड़े पर्दे पर रिलीज हुई संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘संजू’
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की तरफ से भी फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए गए हैं. रिव्यू में बताया गया है कि संजय दत्त की मां नरगिस का किरदार निभा रही मनीषा कोइराला ने अच्छा काम किया है, पर मां, बेटे और पिता के सीन्स आपको रुला सकता हैं.