Rhea Chakraborty: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल अभिनेत्री, उनके भाई शौविक और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के खिलाफ लुक आउट नोटिस रद्द करने के बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को सर्वोच्च न्यायालय ने बरकरार रखा है.  2020 में सीबीआई की तरफ से जारी इस नोटिस को हाई कोर्ट ने इस साल फरवरी में निरस्त किया था. वहीं इसके खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की याचिका को आज सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज कर दिया है. 


लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की पीठ ने मौखिक रूप से कहा कि याचिका "तुच्छ" थी और केवल इसलिए दायर की गई थी क्योंकि आरोपी "हाई-प्रोफाइल" थे.


क्यों जारी हुआ था लुक आउट नोटिस
बता दें कि दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली ने एक्टर की मौत की जांच की मांग करते हुए पटना में केस दर्ज कराया था और रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.. बाद में इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच सीबीआई के कंधों पर आ गई थी. सीबीआई ने इस केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ लुक लाउट नोटिस अगस्त 2020 में जारी किया था. इस सर्कुलर को रिया और उनकी फैमिली ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. 


फरवरी में, बॉम्बे हाई कोर्ट ने 2020 में रिया चक्रवर्ती और उसके दो परिवार के सदस्यों के खिलाफ सीबीआई द्वारा जारी एलओसी को रद्द कर दिया था. वहीं सीबीआई ने हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. हालांकि आज सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है.  


अपने घर में मृत पाए गए थे सुशांत सिंह राजपूत
बता दें कि 34 साल के सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून को अपने बांद्रा अपार्टमेंट में फांसी पर लटका हुआ पाया गया था. जिसके बाद उनके पिता, पटना निवासी कृष्ण किशोर सिंह की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस दोनों ने जांच शुरू कर दी थी. सुशांत ने टीवी से अपना करियर शुरू किया था और फिर उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्में की और अपनी पहचान बनाई थी. सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा थी. 


+


ये भी पढ़ें: I Want To Talk Teaser: 'एक तस्वीर हजार शब्दों से ज्यादा बोलती है', अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी