रूमी जाफरी की बेटी की मेहंदी सेरेमनी में पहुंची Rhea Chakrabortyऔर क्रिस्टल डिसूजा, डांस का वीडियो वायरल
बीते रविवार रिया चक्रवर्ती और क्रिस्टल डिसूजा रूमी जाफरी के बेटी अल्फिया जाफरी की मेहंदी सेरेमनी में पहुंची. जहां दोनों ने जमकर मस्ती की.
![रूमी जाफरी की बेटी की मेहंदी सेरेमनी में पहुंची Rhea Chakrabortyऔर क्रिस्टल डिसूजा, डांस का वीडियो वायरल Rhea Chakraborty and Krystle dsouza reached Alfia Jaffreys Mehndi ceremony रूमी जाफरी की बेटी की मेहंदी सेरेमनी में पहुंची Rhea Chakrabortyऔर क्रिस्टल डिसूजा, डांस का वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/e04a4e626a34b1cae46fdb294d38f122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी के बेटी अल्फिया जाफरी बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली है. रूमी की शादी की रस्में भी अभ शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में उनकी मेहंदी फक्शन की कुछ तस्वीरें औऱ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. जिनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और क्रिस्टल डिसूजा नजर आ रही हैं. दोनों का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
अल्फिया की मेहंदी में पहुंची रिया और क्रिस्टल
वायरल हो रहे इस वीडियो में रिया और क्रिस्टल येलो कलर के सूट में नजर आ रही हैं. और रूमी के साथ फोटो के लिए पोज दे रही हैं. ये वीडियो खुद अल्फिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. एक और वीडियो में ये दोनों एक्ट्रेस फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के एक गाने पर डांस करते हुए भी नजर आ रही हैं. वहीं इससे कुछ वक्त पहले अल्फिया की बैचलर पार्टी की फोटोज भी सामने आई थी जिसमें उन्होंने ब्लू शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी.
रूमी जाफरी की फिल्म चेहरे में नजर आएंगी रिया
आपको बता दें कि रूमी जाफरी फिल्म डायरेक्टर है जिन्होंने कई हिट फिल्में बनाई है. बहुत जल्द उनकी फिल्म फिल्म 'चेहरे' रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, रिया चक्रवर्ती, क्रिस्टल डिसूजा और सिद्धांत कपूर अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे.
जमानत पर है रिया चक्रवर्ती
वहीं ये भी बता दें कि रिया इन दिनों जमानत पर है. उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था. और इसके चलके उन्हें करीब 1 महीने जेल में भी रहना पड़ा था. और फिर उन्हें जमानत दे दी गई थी. सुशांत के फैन्स ने उनकी मौत के बाद रिया को जमकर ट्रोल किया था.
ये भी पढ़ें-
Pankaj Tripathi ने सिखाई कैसे बनाई जाती हैं खिचड़ी, आप भी देखें ये वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)